Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Rohit Sharma to Virat Kohli Australian players pick Which Indian Would Slot into Aussie Team Pat Cummins broke the heart

रोहित-विराट को ऑस्ट्रेलियाई टीम में चाहते हैं ये कंगारू प्लेयर, कप्तान कमिंस ने तोड़ा भारतीय फैंस का दिल

  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले उन भारतीय प्लेयर्स के नाम बताए, जिन्हें वे कंगारू टीम में रखना चाहेंगे। कप्तान पैट कमिंस ने किसी का नाम नहीं लिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 19 Nov 2024 08:32 PM
share Share

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार से पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी) टेस्ट सीरीज शुरू होने जा रही है। सीरीज को लेकर ना सिर्फ क्रिकेट फैंस, एक्सपर्ट बातें कर रहे हैं बल्कि खिलाड़ी भी अपनी भावनाएं जाहिर कर रहे हैं। बीजीटी से पहले कंगारू खिलाड़ियों से भारतीय प्लेयर्स को लेकर एक दिलचस्प सवाल पूछा गया। पांच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से सवाल किया गया कि वे उन भारतीय प्लेयर्स के नाम बताएं, जिन्हें वे अपनी टीम में रखना चाहेंगे। चार ने अपनी पसंद बताई लेकिन कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय फैंस का दिल तोड़ दिया। उन्होंने किसी भारतीय प्लेयर का नाम नहीं लिया।

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने सवाल के जवाब में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का नाम लिया। वहीं, ट्रेविस हेड ने भारतीय कप्तान और 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित शर्मा को चुना। ऑलाउंडर मिचेल मार्श ने धाकड़ विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत का जिक्र किया। पेसर स्कॉट बोलैंड ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का नाम बताया। आखिर में जब कमिंस की बारी आई तो उन्होंने कहा, ''कोई नहीं।'' कमिंस के कमेंट पर जहां कई भारतीय फैंस ने हैरानी जताई। वहीं, कुछ लोगों ने कमिंस के एटीट्यूड की सराहना करते हुए कहा, 'कप्तान को ऐसा होना चाहिए।''

कोहली पिछले कुछ समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। हालांकि, लियोन का कहना है कि कोहली ऐसे चैंपियन हैं, जिन्हें कभी नकारा नहीं जा सकता। कोहली ने पिछले कुछ महीने में बड़ी पारी नहीं खेली है। पिछली 60 टेस्ट पारियों में वह सिर्फ दो शतक और 11 अर्धशतक लगा सके हैं। इस साल छह टेस्ट में उनका औसत सिर्फ 22.72 का रहा और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट में वह 93 रन ही बना सके। लियोन ने क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से कहा, ‘‘उनका संपूर्ण रिकॉर्ड देखिये। आप चैंपियंस को नकार नहीं सकते। मेरे मन में उनके लिए अपार सम्मान है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन्हें आउट करना चाहता हूं लेकिन यह चुनौतीपूर्ण होगा। इतनी बार उनके खिलाफ खेलना अद्भुत रहा है।’’

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें