India s Petrol Consumption Surges 10 in May Amid Rising Travel Demand गर्मियों में यात्रा बढ़ने से पेट्रोल की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsIndia s Petrol Consumption Surges 10 in May Amid Rising Travel Demand

गर्मियों में यात्रा बढ़ने से पेट्रोल की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

भारत में मई के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत में लगभग 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इस दौरान, पेट्रोल की खपत 15 लाख टन पहुंच गई, जो पिछले साल के इसी समय की तुलना में अधिक है। डीजल की बिक्री भी 33.6...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 04:41 PM
share Share
Follow Us on
गर्मियों में यात्रा बढ़ने से पेट्रोल की बिक्री 10 प्रतिशत बढ़ी

नई दिल्ली, एजेंसी। देश में पेट्रोल की खपत में मई के पहले पखवाड़े में करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है, क्योंकि गर्मी के मौसम में यात्राएं बढ़ने से ईंधन की मांग में उछाल आया है। सार्वजनिक क्षेत्र के ईंधन खुदरा विक्रेताओं के अस्थायी बिक्री आंकड़ों के अनुसार, एक से 15 मई के दौरान पेट्रोल की खपत बढ़कर 15 लाख टन हो गई, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 13.7 लाख टन थी। 2023 की इसी अवधि में दर्ज 13.6 लाख टन की खपत के मुकाबले इसकी मांग 10.5 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के कोविड-19 प्रभावित पहले पखवाड़े के मुकाबले करीब 46 प्रतिशत अधिक रही।

डीजल की बिक्री दो प्रतिशत बढ़कर 33.6 लाख टन हो गई। ईंधन बाजार में डीजल की हिस्सेदारी करीब 90 प्रतिशत है। भारत में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले ईंधन की खपत पिछले महीने से फिर से बढ़ रही है। परिवहन एवं ग्रामीण कृषि अर्थव्यवस्था की जीवन रेखा डीजल की मांग में 31 मार्च 2025 को समाप्त वित्त वर्ष में केवल दो प्रतिशत की वृद्धि देखी गई थी। अप्रैल में डीजल की खपत बढ़कर 82.3 लाख टन हो गई, जो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में करीब चार प्रतिशत अधिक है। एक से 15 मई के दौरान डीजल की बिक्री पिछले साल की समान अवधि में हुई 32.9 लाख टन खपत से दो प्रतिशत अधिक रही। यह एक से 15 मई 2023 की तुलना में 1.3 प्रतिशत अधिक और मई 2021 के कोविड-19 प्रभावित पहले पखवाड़े की तुलना में 16 प्रतिशत अधिक रही। अप्रैल 2025 के पहले पखवाड़े में 31.9 लाख टन की तुलना में डीजल की बिक्री में 5.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।