AB de Villiers surprised by Shashank Singh photo old memory meeting him 2016 T20 World Cup IPL 2025 शशांक सिंह की किस बात से एबी डिविलियर्स हुए सरप्राइज, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का है वाकया, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़AB de Villiers surprised by Shashank Singh photo old memory meeting him 2016 T20 World Cup IPL 2025

शशांक सिंह की किस बात से एबी डिविलियर्स हुए सरप्राइज, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का है वाकया

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक दिलचस्प वाकया साझा किया है। यह वाकया है 2016 टी20 विश्वकप का जब शशांक की मुलाकात एबी डिविलियर्स से हुई थी।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 16 May 2025 03:35 PM
share Share
Follow Us on
शशांक सिंह की किस बात से एबी डिविलियर्स हुए सरप्राइज, 2016 टी-20 वर्ल्ड कप का है वाकया

पंजाब किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज शशांक सिंह ने एक दिलचस्प वाकया साझा किया है। यह वाकया है 2016 टी20 विश्वकप का जब शशांक की मुलाकात एबी डिविलियर्स से हुई थी। शशांक ने यह बात दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज के यूट्यूब चैनल ‘एबी डिविलियर्स 360’ पर बात करते हुए पुरानी यादों पर चर्चा की। शशांक सिंह ने एबी डिविलियर्स को एक पुरानी फोटो दिखाकर हैरान कर दिया। इस फोटो में शशांक सिंह मिस्टर 360 डिग्री के साथ हैं। शशांक ने बताया कि वह कैसे एबी डिविलयर्स से मिले थे और उन्होंने फोटो खिंचवाने के बाद टी-शर्ट पर ऑटोग्राफ भी लिया था।

आपको यह फोटो याद है
शशांक ने एबी से पूछा कि आपको अपनी यह फोटो याद है? आप मुंबई गए थे। उस वक्त आप टी-20 वर्ल्ड के लिए आए थे और हमारी टीम के साथ आपने एक प्रैक्टिस मैच खेला था। इसके बाद शशांक ने बताया कि उन्होंने उस मैच में 12 गेंदों पर 20 रन बनाए थे और रबाडा ने उनका विकेट लिया था। उस दिन मुझे आपका साइन किया हुआ टी-शर्ट भी मिला था। आज मेरे लिए यह एक फैन मोमेंट है। मैं खुद को बेहद खुशनसीब महसूस कर रहा हूं। इस दौरान एबी डिविलियर्स ने शशांक सिंह की तारीफ की।

डिविलियर्स ने खूब की तारीफ
डिविलियर्स ने कहाकि मैं आपकी वास्तव में तारीफ करूंगा। यह यात्रा आसान नहीं थी, लेकिन आप रुके नहीं। एबी ने कहाकि मैं ऐसे लोगों को पसंद करता हूं जो जिंदगी में कभी हार नहीं मानता हूं। आज हम एक साथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। आईपीएल के बचे हुए सीजन और आपकी बाकी जिंदगी के लिए मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं। दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज ने आगे कहाकि अब मैं आपको फॉलो करूंगा और आपके मैच भी देखूंगा।

आईपीएल में शानदार शशांक सिंह
गौरतलब है कि आईपीएल में शशांक सिंह काफी प्रभावशाली रहे हैं। उन्होंने कुल 35 मैच खेले हैं और 39.81 के औसत से 637 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.61 रहा है, जबकि उनके नाम कुल तीन अर्धशतक हैं। अगर इस सीजन की बात करें तो शशांक ने पंजाब के लिए 11 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 53.50 के औसत और 142.66 की स्ट्राइक रेट से 214 रन बनाए हैं और एक अर्धशतक लगाया है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |