Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ravindra Jadeja on Ashwin Retirement It was shocking I got to know five minutes before Said Big thing about replacement

मैं पूरे दिन साथ था लेकिन...अश्विन के रिटायरमेंट ने क्यों जडेजा को चौंकाया? रिप्लेसमेंट पर कह गए बड़ी बात

  • Jadeja on Ashwin Retirement: रविचंद्रन अश्विन के रिटायरमेंट के फैसले ने रविंद्र जडेजा को चौंका दिया था। उन्हें सिर्फ पांच मिनट पहले ही इस बारे में पता चला था। जडेजा ने अश्विन के रिप्लेसमेंट पर भी बड़ी बात कही।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 11:14 AM
share Share
Follow Us on

रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। दिग्गज क्रिकेटर के रिटायरमेंट के फैसले ने ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को भी चौंका दिया था। जडेजा ने कहा कि वह पूरे दिन अश्विन के साथ लेकिन सिर्फ पांच मिनट पहले ही उनके फैसले के बारे में पता चला। उन्होंने अश्विन के रिप्लेसमेंट पर भी बड़ी बात कही है। पांच टेस्ट की बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी फिलहाल 1-1 की बारबरी पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 26 दिसंबर से मेलबर्न क्रिकेज ग्राउंड (एमसीजी) पर चौथा टेस्ट मैच खेलेंगी।

जडेजा ने शनिवार को एमसीजी में संवाददाताओं से कहा, "मुझे प्रेस कॉन्फ्रेंस से पांच मिनट पहले ही संन्यास के बारे में पता चला। यह चौंकाने वाला था। हमने पूरा दिन साथ बिताया और उन्होंने मुझे कोई हिंट भी नहीं दिया। मुझे लास्ट मोमेंट में पता चला। हम सभी जानते हैं कि अश्विन का दिमाग कैसे काम करता है।" जडेजा की अश्विन के साथ शानदार बॉन्डिंग रही। उन्होंने अश्विन को अपना 'ऑन-फील्ड मेंटोर' करार दिया। उनका मानना ​​है कि अश्विन के संन्यास के बाद युवाओं को अब इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। अश्विन ने अपने करियर में 106 टेस्ट मैच खेले औह 537 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें:मुझे याद है कि...अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी ने 'लव लेटर' लिखकर मांगा एक वादा

ऑलराउंडर ने कहा, "वह मेरे ऑन-फील्ड मेंटोर की तरह हैं। हम इतने सालों तक साथ खेले हैं। हम मैदान पर एक-दूसरे को मैच सिचुएशन, बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं, इस बारे में मैसेज देते रहते।" ऑलराउंडर ने कहा, "मुझे यह सब याद आएगा। हम बस उम्मीद करते हैं कि हमें अश्विन से बेहतर ऑलराउंडर और गेंदबाज मिले। ऐसा नहीं है कि कोई भी खिलाड़ी की जगह नहीं ले सकता। खिलाड़ी रिटायर होता है लेकिन आपको रिप्लेसमेंट मिल जाता है। हमें आगे बढ़ना होगा। भारत में हमारे पास हमेशा अच्छे प्रतिभाशाली प्लेयर हैं। ऐसा नहीं है कि किसी को रिप्लेस नहीं किया जा सकता। हमें आगे बढ़ना होगा। यह किसी भी युवा के लिए इस अवसर को भुनाने का सुनहरा मौका है।''

ये भी पढ़ें:आर अश्विन ने अचानक नहीं लिया रिटायरमेंट, जानिए कब से बना रहे थे प्लान?

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में जडेजा 77 रन की अहम पारी खेली थी। उन्होंने फॉलोऑन टालने और मैच ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई। जडेजा ने कहा कि गाबा की पारी से उनका कॉन्फिडेंस बढ़ा है। उन्होंने कहा, "जब टीम मुश्किल स्थिति में हो तो स्कोर करना आपको आत्मविश्वास देता है।" उन्होंने एमसीजी टेस्ट को लेकर कहा, "मानसिकता वही रहेगी। आपको मैच सिचुएशन के हिसाब से खेलना होगा और मैं सौंपे गए रोल के मुताबिक खेलूंगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें