Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़R Ashwin Wife Prithi Narayanan Writes love letter on Indian Spinner Retirement Its time to set burden of being you down

मुझे याद है कि...अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी ने 'लव लेटर' लिखकर मांगा एक वादा, क्या ये बोझ उतरेगा?

  • आर अश्विन की पत्नी प्रीति नारायणन ने रिटायरमेंट पर एक लंबी-चौड़ी इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने दिग्गज स्पिनर से एक वादा मांगा है। अश्विन ने गाबा टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानSat, 21 Dec 2024 10:16 AM
share Share
Follow Us on

दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने हाल ही में इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया। उन्होंने तीसरे टेस्ट के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने फैसले के बारे में बताया। 38 वर्षीय स्पिनर ऑस्ट्रेलिया दौरा बीच में ही छोड़कर स्वदेश लौट आया। अश्विन के रिटायरमेंट पर पत्नी प्रीति नारायणन ने एक लंबी-चौड़ी इमोशनल पोस्ट लिखी है। उन्होंने अपने पति से एक वादा मांगा है। प्रीति चाहती हैं कि अश्विन 14 साल के इंटरनेशनल करियर के बाद अब सिर्फ अपनी शर्तों पर जिंदगी जिएं। प्रीति ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के साथ लिखा, ''मेरे लिए ये दो दिन बहुत धुंधले रहे। मैं सोच रही था कि मैं क्या कह सकता हूं.. क्या मुझे इसे अपने ऑल टाइम फेवरेट क्रिकेटर को ट्रिब्यूट के तौर पर लिखना चाहिए? या शायद मैं सिर्फ पार्टनर एंगल लूं? या शायद किसी फैन गर्ल का लव लेटर? मुझे लगता है कि इसमें सबकुछ है।''

'वो समय जब हम खुशी में रोए थे'

उन्होंने कहा, ''जब मैंने अश्विन की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी तो मेरे जहन में छोटे-बड़े पल आए। पिछले 13-14 सालों की कई यादें थीं, जिसमें शामिल हैं बड़ी जीत, प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड्स, एक इंटेंस गेम के बाद हमारे कमरे में सन्नाटा, गेम के बाद कुछ शामों में सामान्य से अधिक देर तक चलने वाली शॉवर की आवाज, कागज पर पेंसिल की खरोंच, जब वह विचारों को लिख रहे होते हैं, गेम प्लान बनाते समय फुटेज वीडियो की निरंतर स्ट्रीमिंग, हर मैच के लिए निकलने से पहले मीडिएटिव ब्रीथिंग की शांति, जब वह आराम कर रहे होते हैं तो कुछ गाने बार-बार बजते हैं... वो समय जब हम खुशी में रोए थे - चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के बाद, एमसीजी की जीत के बाद, सिडनी ड्रॉ के बाद, गाबा की जीत के बाद, टी20 में वापसी करने के बाद... वे समय जब हम चुपचाप बैठे थे और या फिर वो समय जब हमारा दिल टूट गया था।''

ये भी पढ़ें:सच्चाई है कि…क्या अश्विन को है इस बात का पछतावा? भारत लौटकर बयां किया हाल-ए-दिल

'आपको देखना और आपसे सीखना'

उन्होंने लिखा, ''प्रिय अश्विन, किट बैग को एकसाथ रखना न जानने से लेकर दुनियाभर के स्टेडियमों में आपका फॉलो करना, आपका उत्साह बढ़ाना, आपको देखना और आपसे सीखना, यह सब एक परम आनंद रहा है। आपने मुझे जिस दुनिया से परिचित कराया, उसने मुझे एक ऐसे खेल को देखने और उसका आनंद लेने का सौभाग्य दिया, जिसे मैं करीब से प्यार करता हूं। साथ ही मुझे यह भी दिखाया कि खेल के लिए कितने जुनून, कड़ी मेहनत और अनुशासन की आवश्यकता होती है। और कभी-कभी यह भी पर्याप्त नहीं होता है।''

ये भी पढ़ें:आर अश्विन ने अचानक नहीं लिया रिटायरमेंट, जानिए कब से बना रहे थे प्लान?

'अब आप अपने होने का बोझ उतार दें'

उन्होंने आगे लिखा, ''मुझे याद है कि हम इस बारे में बात कर रहे थे कि आपको (आर अश्विन) यह सब क्यों करना पड़ा और प्रासंगिक बने रहने के लिए और भी बहुत कुछ करना पड़ा। अगर आप लगातार अपने स्किल सेट को धार नहीं देते और काम नहीं करते तो पुरस्कार, सर्वश्रेष्ठ आंकड़े,प्लेयर ऑफ द मैच, प्रशंसा, रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखते। कभी-कभी, कुछ भी पर्याप्त नहीं होता है। अब आप अपने शानदार इंटरनेशनल करियर को समाप्त कर रहे हैं तो मैं आपको सिर्फ इतना बताना चाहती हूं कि यह सब अच्छा है। सब अच्छा होने वाला है। यह समय है कि आप अपने होने का बोझ उतार दें। अपनी शर्तों पर जिंदगी जिएं, एक्सट्रा कैलोरी के लिए जगह बनाएं, अपने परिवार के लिए समय निकालें, बिल्कुल कुछ भी न करने के लिए समय निकालें, पूरे दिन मीम्स शेयर करें, एक नया बॉलिंग वैरिएशन बनाएं, बच्चों के साथ समय बिताएं। बस यह सब करें।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें