Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Ranji Trophy begins today Schedule Groups Matches Timing Live Streaming Details All You Need To Know

Ranji Trophy Live- रणजी ट्रॉफी का आगाज आज से; जानें शेड्यूल से लेकर लाइव स्ट्रीमिंग तक हर एक बात

  • Ranji Trophy Live- रणजी ट्रॉफी 2024 का आगाज आज यानी 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। आज टूर्नामेंट का पहला राउंड खेला जाएगा। रणजी ट्रॉफी मुकाबलों की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा पर होगी।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 11 Oct 2024 08:20 AM
share Share

Ranji Trophy Live- रणजी ट्रॉफी 2024-25 का आगाज आज यानी 11 अक्टूबर से होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट दो चरणों में खेला जाएगा क्योंकि बीसीसीआई ने शेड्यूल में बदलाव किए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के कारण खिलाड़ियों के प्रतियोगिता से बाहर होने और सर्दियों में कोहरे के कारण उत्तर भारत में खेल संभव नहीं होने की शिकायतों के साथ बोर्ड ने रणजी ट्रॉफी को दो भागों में कराने का फैसला किया है। नवंबर के मध्य तक रणजी ट्रॉफी का पहला भाग खेला जाएगा। दो महीने के ब्रेक के बाद दूसरा भाग जनवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होगा जो 2 मार्च तक चलेगा। इस ब्रेक के दौरान सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होगा।

ये भी पढ़ें:WT20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की रेस में भारत-पाक समेत ये टीमें, जानें समीकरण

गत चैंपियन मुंबई अपने अभियान की शुरुआत वडोदरा के कोटम्बी स्टेडियम में बड़ौदा के खिलाफ करेगी।

फॉर्मेट

एलीट डिवीजन की 32 टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल और फाइनल से पहले क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। वहीं, प्लेट ग्रुप में छह टीमें हिस्सा ले रही हैं।

ग्रुपटीम
Aबड़ौदा, जम्मू और कश्मीर, महाराष्ट्र, मेघालय, मुंबई, ओडिशा, सेवाएं, त्रिपुरा
Bआंध्र, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हैदराबाद, पुडुचेरी, राजस्थान, उत्तराखंड, विदर्भ
Cबंगाल, बिहार, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, उत्तर प्रदेश
Dअसम, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, झारखंड, रेलवे, सौराष्ट्र, तमिलनाडु
Eliteअरुणाचल प्रदेश, गोवा, मणिपुर, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम

रणजी ट्रॉफी शेड्यूल-

मैचतारीख
एलीट ग्रुप मैच 111-14 अक्टूबर
एलीट ग्रुप मैच 218-21 अक्टूबर
एलीट ग्रुप मैच 326-29 अक्टूबर
एलीट ग्रुप मैच 44-7 नवंबर
एलीट ग्रुप मैच 513-16 नवंबर
एलीट ग्रुप मैच 623-26 जनवरी
एलीट ग्रुप मैच 730 जनवरी-2 फरवरी
एलीट ग्रुप क्यूएफ और प्लेट ग्रुप फाइनल8-11 फरवरी
एलीट ग्रुप एसएफ17-21 फरवरी
एलीट ग्रुप फाइनल26 फरवरी-2 मार्च

रणजी ट्रॉफी राउंड-1 शेड्यूल- (8:45 से 9:30 के बीच सभी मुकाबले शुरू होंगे)

ग्रुपमैचग्राउंड 
एलीट एबड़ौदा बनाम मुंबई कोटांबी स्टेडियम, वडोदरा
एलीट एJ&k बनाम महाराष्ट्र शेर ए कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम, श्रीनगर
एलीट एसर्विसेज बनाम मेघालय एयरफोर्स कॉम्प्लेक्स ग्राउंड, पालम, नई दिल्ली
एलीट एत्रिपुरा बनाम ओडिशा एमबीबी स्टेडियम, अगरतला
एलीट बीहैदराबाद बनाम गुजरात जिमखाना ग्राउंड, हैदराबाद
एलीट बीहिमाचल प्रदेश बनाम उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, धर्मशाला
एलीट बीराजस्थान बनाम पांडिचेरी सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर
एलीट बीविदर्भ बनाम आंध्र वीसीए स्टेडियम, सिविल लाइंस, नागपुर
एलीट सीमध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक होलकर स्टेडियम, इंदौर
एलीट सीउत्तर प्रदेश बनाम बंगाल भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ
एलीट सीहरियाणा बनाम बिहार चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम, लाहली
एलीट सीकेरल बनाम पंजाब सेंट जेवियर्स केसीए क्रिकेट ग्राउंड, त्रिवेंद्रम
एलीट डीअसम बनाम झारखंड एसीए स्टेडियम, बरसापारा, गुवाहाटी
एलीट डीचंडीगढ़ बनाम रेलवे जीएमएसएसएस सेक्टर-26 क्रिकेट ग्राउंड, चंडीगढ़
एलीट डीछत्तीसगढ़ बनाम दिल्ली शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम, रायपुर
एलीट डीतमिलनाडु बनाम सौराष्ट्र श्री रामकृष्ण कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड साइंस ग्राउंड, कोयंबटूर
प्लेटनागालैंड बनाम अरुणाचल प्रदेश नागालैंड क्रिकेट स्टेडियम, सोविमा
प्लेटगोवा बनाम मणिपुर गोवा क्रिकेट एसोसिएशन अकादमी, पोरवोरिम
प्लेटसिक्किम बनाम मिजोरमएसआईसीए ग्राउंड, रंगपो

रणजी ट्रॉफी लाइव स्ट्रीमिंग और टेलिकास्ट डिटेल-

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के चुनिंदा मैचों का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स 18 चैनल पर किया जाएगा, वहीं फैंस रणजी ट्रॉफी मुकाबलों का लुत्फ जियोसिनेमा पर बिल्कुल फ्री में उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:केएल राहुल नहीं! रोहित शर्मा हुए बाहर तो ये 3 खिलाड़ी बन सकते हैं कप्तान

मुंबई बनाम बड़ौदा, मध्य प्रदेश बनाम कर्नाटक और उत्तर प्रदेश बनाम बंगाल राउंड 1 रणजी ट्रॉफी मैच हैं जो शुक्रवार से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम किए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें