PAK vs WI: साजिद ने 'घातक पंजा' मारकर जड़ी स्पेशल फिफ्टी, रिजवान ने कैचों के शतक से बनाया रिकॉर्ड
- पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने स्पेशल फिफ्टी जड़ी है। मोहम्मद रिजवान ने कैचों का शतक पूरा कर लिया है।
पाकिस्तान ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली। पाकिस्तान ने मुल्तान में खेले गए पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज को 127 रनों से रौंदा। वेस्टइंडीज टीम मुकाबले के तीसरे दिन 251 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 123 रनों पर ढेर हो गई। पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान ने 'घातक पंजा' मारा। उन्होंने दूसरी पारी में 15 ओवर में 50 रन देकर पांच विकेट चटकाए। उन्होंने पहली पारी में 4 विकेट लिए थे। साजिद को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड से नवाजा गया।
साजिद खान ने जड़ी स्पेशल फिफ्टी
31 वर्षीय साजिद ने स्पेशल फिफ्टी जड़ी है। दरअसल, साजिद ने टेस्ट क्रिकेट में 50 विकेट कंप्लीट कर लिए हैं। उन्होंने अपने करियर के 11वें टेस्ट में यह कारनामा अंजाम दिया। वह सबसे तेज 50 टेस्ट विकेट लेने वाले संयुक्त रूप से तीसरे पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। खान मोहम्मद, सईद अजमल और अब्दुर रहमान ने भी इतने ही टेस्ट में विकेटों का पचासा पूरा किया था। पाकिस्तान के लिए सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड यासिर शाह के नाम दर्ज है। उन्होंने महज 9 टेस्ट मैचों में यह आंकड़ा छू लिया था। साजिद ने अप्रैल 2021 में टेस्ट डेब्यू किया था।
मोहम्मद रिजवान का कैचों का शतक
पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान (102) ने कैचों को शतक लगाकर रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने मैच में तीन कैच लपके। उन्होंने विकेट के पीछे जेडेन सील्स (22), कीसी कार्टी (6) और टेविन इमलाच (14) का शिकार किया। रिजवान 100 या उससे अधिक कैच लेने वाले पाकिस्तान के छठे विकेटकीपर बन गए हैं। उन्होंने 38 मैचों में यह कमाल किया। रिजवान से आगे राशिद लतीफ (119), मोइन खान (127), सरफराज अहमद (160) और कामरान अकमल (184) हैं। पाकिस्तान की ओर से बतौर विकेटकीपर सबसे अधिक कैच पकड़ने का रिकॉर्ड वसीम बारी के नाम दर्ज है। उन्होंने 81 टेस्ट में 201 कैच पकड़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।