Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs NZ New Zealand dominate Pakistan with 60 run win in the Champions Trophy 2025 opener

न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खुला पाकिस्तान का खाता, चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल पुराना रिकॉर्ड बरकरार

  • चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से हरा दिया है। न्यूजीलैंड द्वारा मिले 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम 260 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान की ये चौथी हार है।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खुला पाकिस्तान का खाता, चैंपियंस ट्रॉफी में 25 साल पुराना रिकॉर्ड बरकरार

न्यूजीलैंड ने बुधवार को चैंपियंस ट्रॉफी के उद्घाटन मुकाबले में पाकिस्तान को 60 रनों से हराया। कराची में खेले गए मैच में पाकिस्तान की ओर से खुशदिल शाह ने सर्वाधिक 69 रन बनाए। चैंपियंस ट्रॉफी में चौथी बार न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थी लेकिन इस बार भी कीवी टीम ने बाजी मारी है और पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड बरकरार रखा है। न्यूजीलैंड ने 2000 में पहली बार पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी में धूल चटाई थी। इसके बाद 2006 और फिर 2009 में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा।

न्यूजीलैंड के 320 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही और उसने 22 के स्कोर पर अपने दो विकेट गवां दिए। सऊद शकील (छह) और कप्तान मोहम्मद रिजवान (तीन) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद फखर जमान और बाबर आजम ने पारी संभालने का प्रयास किया। 21वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल ने फखर जमान (24) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। बल्लेबाजी करने आये आगा सलमान ने मोर्चा संभाला। लेकिन वो भी अधिक देर तक नही टिक सके। उन्हें नेथन स्मिथ ने आउट किया।

आगा सलमान ने 28 गेंदों में (42) रनों की आतिशी पारी खेली। तय्यब ताहिर (एक) और बाबर आजम (64) को मिचेल सैंटनर ने आउट कर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी। शाहीन शाह अफरीदी (14)रन बनाकर आउट हुये। तेजी के साथ रन बना रहे खुशदिल शाह (69) को विलियम ओरूर्क ने आउटर पाकिस्तान को बड़ा झटका दिया। हारिस रउफ़ (19) रन बनाकर नौवें विकेट के रूप में आउट हुये । इसके बाद 47वें ओवर में दूसरी गेंद पर मैट हेनरी ने नसीम शाह (13) को बोल्ड कर पाकिस्तान की पारी का 260 रनों के स्कोर पर अंत कर दिया।

न्यूजीलैंड की ओर से विलियम ओरूर्क और मिचेल सैंटनर ने तीन-तीन बल्लेबाजों को आउट किया। मैट हेनरी ने दो बल्लेबाजों को आउट किया। माइकल ब्रेसवेल और नेथन स्मिथ को एक-एक विकेट मिला।

इससे पहले कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने एक समय 16.2 ओवर में 73 के स्कोर पर अपने तीन विकेट गवां दिये थे। डेवन कॉन्वे (10), केन विलियमसन (एक) और डैरिल मिचेल (10) रन बनाकर आउट हुये। हालांकि इस दौरान विल यंग एक छोर थामे हुए लगातार रन बनाते रहे।

38वें ओवर में नसीम शाह ने विल यंग को आउटकर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। विल यंग ने 113 गेंदों में 12 चौके और एक छक्का लगाते हुए (107) रनों की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ग्लेन फिलिप्स ने टॉम लेथम के साथ पारी को सहारा दिया। टॉम लेथम ने 104 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाते हुए (नाबाद 118) रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़ें:संन्यास से पहले एमएस धोनी की ये है आखिरी इच्छा, जानिए क्या कहा

50वें ओवर में हारिस रउफ ने ग्लेन फिलिप्स को आउट किया। फिलिप्स ने 39 गेंदों में तीन चौका और चार छक्के लगाते हुए (61) रन बनाये। न्यूजीलैंड ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट पर 320 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान की ओर से नसीम शाह और हारिस रउफ ने दो-दो विकेट लिये। अबरार अहमद ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के खिलाफ सभी चार मैच जीते

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड (2000, नैरोबी) - 4 विकेट से जीता

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड (2006, मोहाली) - 51 रनों से जीता

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड (2009 जोहान्सबर्ग-) 5 विकेट से जीता मैच

पाकिस्तान वर्सेस न्यूजीलैंड (2025)- 60 रनों से जीता

अगला लेखऐप पर पढ़ें