Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG england all out for 267 runs in first innings pakistan loses three wickets

नोमान-साजिद ने फिर इंग्लैंड के बल्लेबाजों को किया परेशान, तीन विकेट गंवाकर बैकफुट पर पाकिस्तान

  • साजिद और नोमान की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहली पारी में 267 रन पर समेट दिया। हालांकि पाकिस्तान की टीम ने पहली पारी में 23 ओवर के अंदर तीन विकेट गंवा दिए हैं।

Himanshu Singh भाषाThu, 24 Oct 2024 09:04 PM
share Share
Follow Us on

जेमी स्मिथ के जुझारू अर्धशतक से इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे मैच के पहले दिन स्पिन की अनुकूल पिच पर पहली पारी में 267 रन बनाए। लंच के बाद एक समय इंग्लैंड का स्कोर छह विकेट पर 118 रन था लेकिन स्मिथ ने 89 रन की पारी खेलने के अलावा गस एटकिंसन (39) के साथ 105 रन जोड़कर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। पाकिस्तान की ओर से ऑफ स्पिनर साजिद खान ने 128 रन देकर छह, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर नोमान अली ने 88 रन देकर तीन विकेट चटकाए।

इसके जवाब में पाकिस्तान ने दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम की स्पिन की अनुकूल पिच पर पाकिस्तान की टीम अब भी 194 रन पीछे है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर कप्तान शान मसूद और सऊद शकील दोनों 16 रन बनाकर खेल रहे थे।

पाकिस्तान ने दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाजों अब्दुल्ला शफीक (14) और सैम अयूब (19) के अलावा पिछले टेस्ट में शतक जड़ने वाले कामरान गुलाम (03) के विकेट गंवाए। कामरान को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन ने बोल्ड किया।

इससे पहले इंग्लैंड की पारी के दौरान पाकिस्तान ने अपने एकमात्र स्पिनर आमिर जमाल को गेंदबाजी का मौका नहीं दिया। ईएसपीएन के अनुसार टेस्ट इतिहास में यह सिर्फ दूसरा मौका है जब किसी टीम ने टेस्ट मैच की पहली पारी में तेज गेंदबाज से गेंदबाजी नहीं कराई।

पिछले हफ्ते मुल्तान में दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की जीत के दौरान साजिद और नोमान इंग्लैंड के सभी 20 विकेट हासिल किए और यहां भी दोनों ने लगातार 42 ओवर गेंदबाजी करके मेहमान टीम को मुश्किल में डाला। विकेटकीपर स्मिथ और एटकिंसन ने हालांकि पारी को संभाला। स्मिथ ने अपनी पारी में छह छक्के और पांच चौके मारे जबकि एटकिंसन ने पांच चौके जड़े।

स्मिथ ने 94 गेंद में अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने चाय के विश्राम से ठीक पहले जाहिद महमूद की गेंद पर स्लॉग स्वीप खेलने की कोशिश में विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमाया। एटकिंसन भी नोमान को उनकी गेंद पर वापस कैच देकर पवेलियन लौटे।

ये भी पढ़ें:'मुझे क्या पता इसे हिन्दी आती है', पंत की चालाकी नहीं आई काम, फ्लॉप हुआ प्लान

इससे पहले साजिद और नोमान ने लंच वे पहले सभी 30 ओवर फेंके। सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट (52) और जैक क्राउली (29) से अच्छी शुरुआत मिलने के बावजूद इंग्लैंड का स्कोर लंच तक पांच विकेट पर 110 रन हो गया। डकेट और क्राउली ने स्वीप और रिवर्स स्वीप की मदद से 12 ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके बाद टीम ने अगले 13 ओवर में पांच विकेट गंवाए।

नोमान ने क्राउली को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई जिसके बाद साजिद ने ओली पोप (03) और जो रूट (05) को लगातार ओवरों में पगबाधा किया। डकेट अर्धशतक पूरा करने के बाद उसी ओवर में नोमान की गेंद पर पगबाधा हो गए। हैरी ब्रूक (05) साजिद को स्वीप करने की कोशिश में गेंद को विकेटों पर खेल गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें