Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़PAK vs ENG At the end of the day it is a team game Shan Masood after embarrising defeat against England

PAK vs ENG: अंत में ये टीम गेम है… शान मसूद ने किस पर साधा निशाना और फोड़ा हार का ठीकरा

पाकिस्तान का होम ग्राउंड पर टेस्ट क्रिकेट में हार का सिलसिला जारी है। बांग्लादेश के खिलाफ क्लीन स्वीप झेलने के बाद पाकिस्तान को इंग्लैंड ने एक पारी और 47 रनों से हराया है। शान मसूुद का इस हार के बाद दर्द छलका है।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानFri, 11 Oct 2024 02:06 PM
share Share

पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद का मानना है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम को जीत की मानसिकता हो समझना होगा। मुल्तान टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ एक पारी और 47 रनों की हार के बाद उन्होंने टीम के बैटर्स और बॉलर्स दोनों को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने जीत का क्रेडिट पूरी तरह से इंग्लैंड को दिया, लेकिन साथ ही पिच को लेकर कहा कि इंग्लैंड से सीखने की जरूरत है कि कैसे किसी भी पिच पर जीत दर्ज की जा सकती है।

शान मसूद ने मैच के बाद कहा, ‘हम तीसरी या चौथी पारी के बारे में बात कर चुके हैं, लेकिन अंत में यह टीम गेम है। हर चीज के अपने फायदे और नुकसान हैं, जब आप स्कोरबोर्ड पर 550 रन लगाते हैं, तो जरूरी है कि आप 10 विकेट लेकर इसको बैक भी करें। हम ये कर नहीं पा रहे हैं। अगर हमने 10 विकेट निकाले होते और इंग्लैंड का स्कोर हमारे आस-पास होता, तो 220 रन पांचवें दिन बनाना मुश्किल हो जाता। हमें एक टीम के तौर पर इस पर काम करना होगा। पहली पारी की बैटिंग और बॉलिंग से टीम को क्या योगदान मिल रहा है, उम्मीद है कि आने वाले समय में इसमें सुधार देखने को मिलेगा।’

शान मसूद ने आगे कहा, ‘हम इस चीज में संघर्ष कर रहे हैं, हम अच्छी स्थिति में आ रहे हैं, लेकिन अब हमें देखना हो का कि हम मैच को फिनिश किस तरह से कर रहे हैं। 220 रन दूसरी पारी में इस पर निर्भर करता है कि आपके पास लीड कितनी है, यह अच्छा स्कोर भी हो सकता है। हम इंग्लैंड से भी सीख सकते हैं। उन्होंने 20 विकेट निकालने के रास्ते ढूंढ़े हैं। एक टीम के तौर पर हमें दूसरी पारी में अपनी बैटिंग को लेकर काम करना होगा और 20 विकेट लेना सीखना होगा। यह आने वाले समय में हमारे लिए चैलेंजिंग होगा। हम सीरीज के बीच में पहुंच गए हैं, हम टीम में मानसिकता और कंसिस्टेंसी को लेकर बात करते रहे हैं। कहां हमें बेहतर होने की जरूरत है। कैसी भी पिच हो, हमें जीतने के रास्ते ढूंढ़ने होंगे, यह इंग्लैंड ने करके दिखाया है।’

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें