Child Rights Awareness Workshop Held in Uttarakhand बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सभी हित सुरक्षित, Bageshwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsBageshwar NewsChild Rights Awareness Workshop Held in Uttarakhand

बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सभी हित सुरक्षित

उत्तराखंड में बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। आयोग की अध्यक्ष डॉ गीता खन्ना ने बाल अधिकारों के कार्यान्वयन और बच्चों के प्रति हिंसा, बाल श्रम, और अन्य मुद्दों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बागेश्वरSat, 17 May 2025 02:03 PM
share Share
Follow Us on
बाल अधिकार संरक्षण आयोग में सभी हित सुरक्षित

बागेश्वर, संवाददाता उत्तराखंड बाल अधिकार संरक्षण आयोग के तत्वावधान में विकास भवन सभागार में एक दिवसीय बाल अधिकारों एवं बाल सुरक्षा के संबंध में संवेदीकरण और जन जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में अध्यक्ष बाल अधिकार संरक्षण आयोग डॉ गीता खन्ना ने कहा कि बाल अधिकार संरक्षण आयोग सरकार का सांविधिक निकाय है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड राज्य बाल संरक्षण आयोग का गठन बाल अधिकार संरक्षण आयोग अधिनियम 2005 की धारा 17 के अंतर्गत 10 मई 2011 को किया गया। आयोग का मुख्य उद्देश्य सभी बच्चों को अधिनियम एवं संविधान में निहित तथा अन्य अधिनियमों के तहत प्रदत्त अधिकारों का अनुपालन सुनिश्चित करवाना व उनका प्रभावी क्रियान्वयन करना है।

कार्यशाला का उद्देश्य भी बाल अधिकार संरक्षण के प्रति सभी को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग शिक्षा, स्वास्थ्य, बाल विकास, समाज कल्याण, प्रोवेशन, चाइल्ड लाइन, श्रम विभाग, जेजेबी, सीडब्ल्यूसी आदि सभी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। बच्चों के प्रति हिंसा, प्राकृतिक आपदा, घरेलू हिंसा, बाल श्रम, बाल व्यापार, दुर्व्यवहार, प्रताड़ना तथा शोषण, पोर्नोग्राफी, बाल विवाह, भिक्षावृत्ति पर पूर्ण रोक लगानी है। साथ ही शिक्षा के अधिकार के तहत सभी बच्चों को शिक्षा से जोड़ना है। उन्होंने विद्यालयों में हाइजीन, साफ सफाई, गार्डनिंग, बाल वाटिका पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सरकार अन्य प्राधिकारी व स्वयं सेवी संस्था द्वारा संचालित बाल संरक्षण गृह, बाल सुधार गृहों एवं बच्चों से संबंधित अन्य स्थानों जहां बच्चों को इलाज, सुधार एवं संरक्षण हेतु रखा गया है। उनका नियमित निरीक्षण करना सुनिश्चित किया जाए। कार्यशाला में सदस्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग सचिव डॉ. शिव कुमार बर्नवाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी, सीओ अजय साह, बाल विकास अधिकारी डॉ. मंजू लता यादव, मुख्य शिक्षा अधिकारी गजेन्द्र सोन, जिला समाज कल्याण अधिकारी जसमीत कौर, नीता उपाध्याय एटीआई नैनीताल आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।