भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो चुके हैं। दूसरे बच्चे के जन्म के कारण रोहित पहले मैच का हिस्सा नहीं थे। हालांकि दूसरे मैच में टीम की कमान संभालेंगे।
ऋषभ पंत को पहले टेस्ट में बैटिंग के दौरान ग्रोइन में गेंद लगी, जिसके बाद साथी खिलाड़ी हंसते हुए नजर आए। इस पर रवि शास्त्री और वसीम अकरम का बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बेटे आर्यवीर सहवाग कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली की ओर से खेल रहे हैं। आर्यवीर ने 297 रनों की जबर्दस्त पारी खेली, लेकिन उनके पिता ने कहा कि 23 रन और बना लेते तो फरारी मिल जाती।
पर्थ स्टेडियम में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज हो चुका है। भारत के प्लेइंग XI में दो खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका मिला, लेकिन रविंद्र जडेजा और आर अश्विन दोनों को प्लेइंग XI में जगह नहीं मिली।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच के दौरान भारतीय टीम से जुड़ेंगे। रोहित दूसरे टेस्ट में टीम की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे। वह रविवार को भारतीय स्क्वॉड में शामिल होंगे।
टीम इंडिया के पूर्व टेस्ट बैटर वसीम जाफर ने यशस्वी जायसवाल को एक सीक्रेट मैसेज भेजा है, जिसे डिकोड करने इंडियन क्रिकेट फैन्स बैठ गए हैं। चोली के पीछे गाने की शुरुआत में कुकुकुकु…. वाली लाइन जाफर ने शेयर की है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में हिस्सा ले पाएंगे या नहीं, इसको लेकर स्टैंड-इन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने लेटेस्ट अपडेट दिया है। उनकी बात क्रिकेट फैन्स के लिए गुड न्यूज से कम नहीं है।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी हरकत की जिसने रविंद्र जडेजा की याद दिला दी। संजय मांजरेकर को शमी ने सरेआम जिस तरह से रगड़ा है, वह उन्हें याद रह जाएगा।
कुलदीप यादव ने जर्मनी के म्यूनिख में अपनी सर्जरी कराई है। इसी वजह से उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया। वे काफी समय से इस परेशानी से जूझ रहे थे और अब इसका इलाज उनको कराना पड़ा है।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली की फॉर्म पर सबकी नजरें गड़ी हुई हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में फॉर्म में वापसी करने को लेकर सब विराट से उम्मीद लगाए बैठे हैं।
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने जब टेस्ट कप्तानी छोड़ने का ऐलान सोशल मीडिया पर किया था, तब किसी को इसकी उम्मीद नहीं थी। ऐसे में उनकी लेटेस्ट प्रमोशनल पोस्ट ने फैन्स को एकदम शॉक में डाल दिया।
टीम इंडिया पर्थ टेस्ट मैच की तैयारी में जुटी हुई है। प्रैक्टिस सेशन के दौरान सरफराज खान ने स्लिप में जिस तरह से कैच लपका, विराट कोहली, ध्रुव जुरेल और ऋषभ पंत ने मिलकर उनकी जमकर खिल्ली उड़ाई, जिसका वीडियो वायरल हो गया।
19 नवंबर एक ऐसी तारीख है, जो हर क्रिकेट फैन अपनी मेमोरी से डिलीट करना चाहता है। 2023 में इसी तारीख पर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था और भारत का सपना चकनाचूर हो गया था।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में अब तीन दिन ही बचे हैं। 22 नवंबर से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत में यह कितने बजे शुरू होगा, यहां जानें।
भारतीय क्रिकेट टीम को 22 नवंबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम पर पांच मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है। भारतीय टीम ऑप्टस स्टेडियम पहुंची, लेकिन शुभमन गिल साथ नजर नहीं आए।
भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए तैयार है, जिसका पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाना है। हेडशॉट के दौरान एक मस्त गेम भारतीय खिलाड़ियों ने खेला और इसका वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया है।
भारतीय क्रिकेट टीम के सीनियर टेस्ट बैटर चेतेश्वर पुजारा को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए भले ही भारतीय स्क्वॉड में जगह ना मिली हो, लेकिन वह इस टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचेंगे और नए रोल में नजर आएंगे।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद फैंस ने बदतमीजी की। बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे बाबर को फैन ने पाकिस्तान जाने के लिए कहा।
आईसीसी ने शुक्रवार को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में होने वाले आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरे को रद्द कर दिया है। पीसीबी ने स्कार्दू, मुर्री और मुजफ्फराबाद में ट्रॉफी को ले जाने का ऐलान किया था।
पर्थ के वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन (WACA) स्टेडियम में इंडिया वर्सेस इंडिया ए वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया के बैटर केएल राहुल चोटिल हो गए हैं।