दिल्ली में आज दिनभर इन रास्तों से रहें दूर, घर से निकलने से पहले देख लें ट्रैफिक एडवाइजरी
दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को बार काउंसिल का चुनाव होंगे। इसे देखते हुए यहां बड़ी संख्या में वकीलों एवं उनके समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान साकेत कोर्ट के आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक जाम रह सकता है।

दिल्ली के साकेत कोर्ट में शुक्रवार को बार काउंसिल का चुनाव होंगे। इसे देखते हुए यहां बड़ी संख्या में वकीलों एवं उनके समर्थकों के पहुंचने की उम्मीद है। इस दौरान साकेत कोर्ट के आसपास के रास्तों पर ट्रैफिक जाम रह सकता है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने आज के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर लोगों से अपील की है कि वह इस दौरान साकेत कोर्ट की ओर आने-जाने वालों रास्तों से दूर रहें, वरना यहां उन्हें जाम का सामना करना पड़ सकता है। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आवश्यकता पड़ने पर कुछ सड़कों को बंद किया जा सकता है। इसके साथ ही कुछ सड़कों पर ट्रैफिक को डायवर्ट भी किया जाएगा।
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर जारी एडवाइजरी में कहा गया है शुक्रवार को बार काउंसिल चुनाव होने हैं। इस दौरान बड़ी संख्या में वकील मतदाताओं के आने के कारण कोर्ट परिसर के आसपास के क्षेत्रों में सुबह 8 बजे से रात 8 बजे के बीच वाहनों की आवाजाही नियंत्रित रहेगी। साकेत कोर्ट परिसर के आसपास ट्रैफिक जाम की आशंका है।
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी में कहा गया है कि भारी वाहनों और डीटीसी/क्लस्टर बसों को प्रेस एंक्लेव रोड पर हौज रानी टी-पॉइंट और शेख सराय टी-पॉइंट से डायवर्ट किया जाएगा।
एडवाइजरी में आगे सुझाव दिया गया है कि चिराग दिल्ली से कुतुब मीनार जाने वाले यात्री खानपुर रेड लाइट और एमबी रोड के माध्यम से वैकल्पिक रूट लें।
इसी तरह, आईआईटी फ्लाईओवर से आने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे अरबिंदो मार्ग पर चलते रहें और एमबी रोड के माध्यम से लाडो सराय पहुंचने के लिए टीबी अस्पताल रेड लाइट मार्ग लें।
ट्रैफिक पुलिस ने वाहन चालकों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने, प्रतिबंधित क्षेत्रों से बचने, तय पार्किंग स्थलों का उपयोग करने और क्षेत्र में तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ सहयोग करने का आग्रह किया।
एडवाइजरी में कहा गया है कि लोगों को किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि की सूचना तुरंत अधिकारियों को देने की सलाह दी गई है।