Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Key decisions expected in ICC conference that could shape the future of the game

ICC कॉन्फ्रेंस में लिए जा सकते हैं ये अहम फैसले, फिर क्रिकेट में देखने को मिलेंगे ये बदलाव

  • ICC की एनुअल कॉन्फ्रेंस में कुछ अहम फैसले लिए जा सकते हैं, जिनसे क्रिकेट में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। इसका सुझाव सौरव गांगुली वाल समिति ने दिया है, जिससे गेंदबाजों का फायदा होगा।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 20 April 2025 01:49 PM
share Share
Follow Us on
ICC कॉन्फ्रेंस में लिए जा सकते हैं ये अहम फैसले, फिर क्रिकेट में देखने को मिलेंगे ये बदलाव

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी की हर साल कॉन्फ्रेंस होती है। इस कॉन्फ्रेंस में कई बार क्रिकेट से जुड़े कुछ फैसले लिए जाते हैं, ताकि इस खेल का भविष्य सुनहरा हो सके। लगभग हर साल कोई न कोई बदलाव क्रिकेट के इस खेल में किया जाता है। इस साल सिंगापुर में जुलाई के तीसरे सप्ताह में ये कॉन्फ्रेंस होगी, जिसमें वनडे क्रिकेट से जुड़े कुछ बड़े फैसले लिए जा सकते हैं।

इस साल की कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता जय शाह करेंगे, जो आईसीसी अध्यक्ष के रूप में पहली बार इस बैठक का नेतृत्व करेंगे। हाल ही हरारे में हुई एक मीटिंग में सिंगापुर को इस कॉन्फ्रेंस के लिए फाइनल किया गया है। इस दौरान चर्चा के लिए प्रमुख विषयों में से एक क्रिकेट समिति की सिफारिशें शामिल हैं, जिसका नेतृत्व भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली करते हैं।

ये भी पढ़ें:वैभव से पहले इन्होंने जड़ा है IPL में पहली गेंद पर SIX, आधे खिलाड़ी हैं गुमनाम

सौरव गांगुली की अध्यक्षता वाली समिति ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए सुझाव दिया है कि 25वें ओवर से एक ही गेंद का उपयोग हो। अभी दो गेंद शुरुआत से इस्तेमाल होती हैं, जो आखिर तक चलती हैं। इस तरह पचासवें ओवर में महज 25 ओवर पुरानी ही गेंद होती है। इस बदलाव से रिवर्स स्विंग में तेज गेंदबाजों को मदद मिलेगी और ये विधा सफेद गेंद वाली क्रिकेट में वापस लौटेगी। ये स्किल वर्तमान में ODI से गायब हो गई है।

एक अन्य प्रमुख प्रस्ताव टेस्ट मैचों को लेकर ये है कि रेड बॉल क्रिकेट में इन-गेम क्लॉक को शुरू किया जाए, ताकि इससे हर दिन 90 ओवर पूरे करने में मदद मिले। T20 फॉर्मेट में 60 सेकेंड के बाद ही दूसरा ओवर फेंकने के लिए टीम को तैयार रहना होता है। ऐसा ही टेस्ट क्रिकेट के लिए प्रस्तावित है। इसके अलावा आईसीसी अंडर 19 विश्व कप को वनडे की जगह टी20 फॉर्मेट में आयोजित कराए जाने का प्रस्ताव है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें