RCB New Captain: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने गुरुवार को आईपीएल 2025 के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी। आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार हैं। आरसीबी ने एक स्पेशल कार्यक्रम में पाटीदार के नाम का ऐलान किया। उनकी चार साल में किस्मत चमक उठी। उन्होंने 2021 में आरसीबी की ओर से आईपीए डेब्यू किया था। उन्होंने अभी तक 27 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें 799 रन बनाए। उनका इस दौरान औसत 34.74 और स्ट्राइक रेट 158.85 का रहा। वह घरेलू क्रिकेट में मध्यप्रदेश टीम की कमान संभाल चुके हैं।आईपीएल का 18वां सीजन अगले महीने शुरू होना है। पिछले तीन सीज में साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर फाफ डुप्लेसी ने आरसीबी की कप्तानी की। फ्रेंचाइजी ने डुप्लेसी को मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया था।
13 Feb 2025, 12:28:33 PM IST
RCB Captain Announcement Live: कोच एंडी फ्लावर क्या बोले?
RCB Captain Announcement Live: आरसीबी के हेड कोच एंडी फ्लावर ने कहा, ''रजत में सादगी है, वह अपने आसपास के लोगों की परवाह करता है। हमने करीब से देखा है कि उसने मध्य प्रदेश का नेतृत्व कैसे किया, हमें यह बहुत पसंद आया"
13 Feb 2025, 12:12:45 PM IST
RCB Captain Announcement Live: कोहली ने पाटीदार को दी बधाई
RCB Captain Announcement Live: विराट कोहली ने रजत पाटीदार को कप्तान नियुक्त किए जाने पर बधाई है। उन्होंने कहा, "बधाई हो रजत। आपने अपने प्रदर्शन से आरसीबी फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है। मुझे यकीन है कि आप फ्रेंचाइजी को आगे ले जाएंगे। आपने यह अर्जित किया है।"
13 Feb 2025, 11:56:14 AM IST
RCB Captain Announcement Live: रजत पाटीदार बने कप्तान
RCB Captain Announcement Live: बल्लेबाज रजत पाटीदार आरसीबी के नए कप्तान नियुक्त किए गए हैं।
13 Feb 2025, 11:30:40 AM IST
RCB Captain Announcement Live: कुछ ही देर में होगी घोषणा
RCB Captain Announcement Live: आरसीबी के कप्तान की घोषणा कुछ ही देर में होने वाली है।
13 Feb 2025, 11:04:02 AM IST
RCB Captain Announcement Live: रेस में क्रुणाल पांड्या भी
RCB Captain Announcement Live: ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या भी आरसीबी कैप्टन बनने की रेस में हैं। वह आईपीएल में कुछ मैचों में लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी कर चुके हैं। वह वह घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम की बागडोर संभालते हैं।
13 Feb 2025, 10:30:00 AM IST
RCB Captain Announcement Live: पाटीदार कह चुके हैं ये बात
RCB Captain Announcement Live: पिछले साल दिसंबर में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान रजत पाटीदार से आरसीबी की कप्तानी के बारे में पूछा गया था। पाटीदार ने तब कहा था, "अगर मुझे आरसीबी की कप्तानी करने का मौका मिलता है तो मैं मुझे खुशी होगी। लेकिन यह सब फ्रैंचाइजी पर निर्भर करता है।"
13 Feb 2025, 09:57:53 AM IST
RCB Captain Live Updates: ये कर सकते हैं ऐलान
आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबट और हेड कोच एंडी फ्लावर नए कप्तान का ऐला कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रजत पाटीदार बुधवार को बेंगलुरु पहुंच चुके हैं।
13 Feb 2025, 09:43:44 AM IST
RCB Captain Live Updates: कप्तान बनने की रेस में पाटीदार
रजत पाटीदार आरसीबी का कप्तान बनने की रेस में हैं। वह उन तीन खिलाड़ियों से एक थे, जिन्हें आरसीबी ने ऑक्शन से पहले रिटेन किया। पाटीदार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर चुके हैं।
13 Feb 2025, 09:11:21 AM IST
RCB Captain Live Updates: आरसीबी का फुल स्क्वॉड
आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी का फुल स्क्वॉड: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार, सुयश शर्मा, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, देवदत्त पडिक्कल, स्वास्तिक छिकारा, लुंगी एनगिडी, अभिनंदन सिंह, मोहित राठी, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, जोश हेजलवुड।