Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़बॉलीवुडVirat Kohli Family Breaks Silence On Rahul Vaidya Joker Remark Says What A Loser

कितना बड़ा लूजर है, फेमस होने के लिए...विराट कोहली के भाई ने राहुल वैद्य की लगाई क्लास

राहुल वैद्य के कमेंट्स पर विराट कोहली या अनुष्का शर्मा का तो कोई रिएक्शन नहीं आया, लेकिन विराट के भाई ने सिंगर को करारा जवाब दिया है। उन्होंने सिंगर को लूजर बताया है।

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तानFri, 9 May 2025 07:41 AM
share Share
Follow Us on
कितना बड़ा लूजर है, फेमस होने के लिए...विराट कोहली के भाई ने राहुल वैद्य की लगाई क्लास

विराट कोहली और राहुल वैद्य का विवाद बढ़ता ही जा रहा है। राहुल ने विराट को जोकर कहा था जिसके बाद क्रिकेटर के फैंस ने राहुल को काफी ट्रोल किया। यह सब विवाद तब शुरू हुआ जब विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटोज लाइक हुईं। अब राहुल पर विराट कोहली के परिवार का रिएक्शन आया है और उन्होंने सिंगर को लूजर कहा है।

क्या बोले विराट के भाई

विराट के भाई विकास कोहली ने लिखा, 'बच्चे इतनी मेहनत अगर अपनी सिंगिंग पर करले तो शायद अपनी मेहनत से फेमस हो जाए। फिलहाल जहां पूरा देश जो चल रहा है इस सिचुएशन पर फोकस कर रहा है, वहीं यह बेवकूफ विराट का नाम यूज करके फॉलोअर्स बढ़ाने और फेमस होने के मिशन पर है। कितना बड़ा लूजर है।'

राहुल क्या बोले थे

दरअसल, कुछ दिनों पहले विराट के इंस्टाग्राम अकाउंट से अवनीत कौर की फोटोज लाइक हुई थीं जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होने लगी थी। हालांकि विराट ने फिर सोशल मीडिया पर आकर सफाई दी थी कि ये इंस्टाग्राम एल्गोरिथम ग्लिच की वजह से हुआ था। इसके बाद राहुल जिन्हें विराट कोहली ने ब्लॉक किया हुआ है वह बोलते हैं कि मैं कहना चाहता हूं कि आज के बाद ऐसा हो सकता है कि एल्गोरिथम बहुत सारे फोटोज लाइक कर दे जो मैंने नहीं की हो। तो जो भी लड़की हो, प्लीज पीआर मत करना इसके पीछे क्योंकि ये मेरी गलती नहीं होगी। यह इंस्टाग्राम की गलती होगी।

ये भी पढ़ें:विराट को 'जोकर' बोलना राहुल को पड़ा भारी, अब इन दो क्रिकेटर्स ने किया अनफॉलो

राहुल ने यह भी कहा था कि तो दोस्तों विराट कोहली ने मुझे ब्लॉक किया है जैसा कि आप सबको पता है। मुझे लगता है यह भी इंस्टाग्राम ग्लिच की वजह से हुआ होगा। इंस्टाग्राम के एल्गोरिथम ने बोला होगा विराट कोहली को कि एक काम कर, मैं तेरे बिहाफ पर राहुल वैद्य को ब्लॉक कर देती हूं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें