Watermelon Day Celebration at St Michael 2 School Fun and Learning for Young Students मुरी में वाटर मेलन डे के फायदे से बच्चों को कराया गया अवगत , Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWatermelon Day Celebration at St Michael 2 School Fun and Learning for Young Students

मुरी में वाटर मेलन डे के फायदे से बच्चों को कराया गया अवगत

संत माईकल 2 स्कूल मूरी में वाटर मेलन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नर्सरी से वर्ग दो तक के बच्चों ने लाल-हरी पोशाक पहनकर भाग लिया। बच्चों ने तरबूज से संबंधित पोस्टर बनाए और कार्यक्रम के दौरान तरबूज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 May 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
मुरी में वाटर मेलन डे के फायदे से बच्चों को कराया गया अवगत

सिल्ली, प्रतिनिधि। संत माईकल 2 स्कूल मूरी में शनिवार को वाटर मेलन डे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वर्ग नर्सरी से वर्ग दो तक के बच्चे लाल-हरी पोशाक पहनकर शामिल हुए। मौके पर विद्यार्थियों ने वाटर मेलन से संबंधित तरह-तरह के पोस्टर, चार्ट, चित्रकारी इत्यादि बनाकर विद्यालय उसे लेकर आए थे। इस कार्यक्रम के दौरान सभी विद्यार्थियों के बीच तरबूज का वितरण किया गया, जिसे बच्चों ने आनंद के साथ खाया। कार्यक्रम में स्कूल के निदेशक राकेश कुमार ने बच्चों के बीच वाटर मेलन खाने के फायदे और इसकी खूबी के बारे में जानकारी साझा किए और यह भी बताया कि वाटर मेलन में पानी की अत्यधिक मात्रा पाई जाती है जो शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक है।

इस मौके पर विद्यालय के प्राधानाचार्य सि. एल प्रजापति ने कार्यक्रम की सराहना की। साथ ही बच्चों का उत्साह भी बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रीना साहु ने किया। साथ ही विद्यालय के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं श्वेता सिंह, दिपीका कुमारी, प्रतिमा कुमारी, प्रशांत गोराई, प्रीति सिंह, श्वेता सिंह पांडे, सिमरन अफसाना आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।