NZ vs ENG: हैरी ब्रूक- पोप ने किया न्यूजीलैंड को परेशान, क्राइस्टचर्च टेस्ट का दूसरा दिन इंग्लैंड के नाम
क्राइस्टचर्च में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच विकेट पर 319 रन बना लिए हैं।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल मैदान पर सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने पहली पारी में पांच विकेट पर 319 रन बना लिए हैं, हैरी ब्रूक 132 रन बनाकर जबकि बेन स्टोक्स 37 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं। इससे पहले न्यूजीलैंड की टीम पहले पारी में 348 रनों पर सिमट गई। इंग्लैंड अब न्यूजीलैंड से महज 29 रन पीछे है, जबकि उसके खाते में अभी भी पांच विकेट बचे हैं। मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 319 रनों से आगे खेलना शुरू किया। टिम साउदी 15 रन बनाकर जबकि विल ओरौके बिना खाता खोले आउट हुए। वहीं ग्लेन फिलिप्स 58 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। कीवी टीम 348 रनों पर ऑलआउट हो गई, और जवाब में एक समय इंग्लैंड का स्कोर तीन विकेट पर 45 रन था, जब हैरी ब्रूक बैटिंग के लिए उतरे।
जैक क्रॉले 12 गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हुए और इस तरह से इंग्लैंड को 9 रनों पर पहला झटका लगा, इसके बाद इंग्लैंड की ओर से डेब्यू टेस्ट खेल रहे जैकब बेथल 10 रन बनाकर आउट हुए और इंग्लैंड का स्कोर हो गया 43 रन पर दो विकेट। स्टार क्रिकेटर जो रूट अपना 150वां टेस्ट मैच खेलने उतरे, लेकिन इसे खास नहीं बना पाए और चार गेंदों पर बिना खाता खोले आउट हो गए। स्कोर 45 रनों पर तीन विकेट हो चुका था। इसके बाद बैटिंग के लिए हैरी ब्रूक उतरे, वहीं बेन डकेट अच्छे टच में नजर आ रहे थे, लेकिन 62 गेंद पर 46 रन बनाकर वह भी चलते बने और देखते ही देखते इंग्लैंड का स्कोर हो गया 71 रनों पर चार विकेट।
यहां से ओली पोप और हैरी ब्रूक ने मिलकर जबर्दस्त बैटिंग की और साथ ही न्यूजीलैंड की फील्डिंग काफी खराब रही और कई कैच भी ड्रॉप हुए। इंग्लैंड का स्कोर 222 रनों तक पहुंचा और ओली पोप का कैच अविश्वसनीय तरीके से ग्लेन फिलिप्स ने लपका। पोप 77 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ब्रूक का साथ देने कप्तान बेन स्टोक्स आए। ब्रूक ने अपना सातवां टेस्ट शतक ठोका और इंग्लैंड को फिलहाल मैच में ड्राइविंग सीट पर बैठा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।