Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Rizwan breaks Sarfaraz Ahmed record becomes fastest Pakistani keeper to complete 2000 Test runs

मोहम्मद रिजवान ने सरफराज का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा, पाकिस्तान के लिए सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले बैटर बने

  • मोहम्मद रिजवान ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ 25 रन की पारी खेलकर टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। उन्होंने सरफराज अहमद का सबसे तेज दो हजार रन पूरा करने का रिकॉर्ड तोड़ा।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 04:21 PM
share Share

मोहम्मद रिजवान ने शुक्रवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में रिजवान ने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन पूरे किए। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाले पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 57 पारी में ये कारनामा किया और सरफराज अहमद को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 59 पारियों में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज दो हजार रन पूरे किए थे।

मोहम्मद रिजवान उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हैं, जोकि अपनी जगह बचाने में कामयाब रहे थे। पहले टेस्ट में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कई सीनियर खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया था। रिजवान को मैच शुरू होने से पहले ये रिकॉर्ड हासिल करने के लिए सिर्फ 16 रन चाहिए थे। उन्होंने तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 46 गेंद में 25 रन बनाए।

ये भी पढ़ें:खराब फॉर्म से गुजर रहे कोहली को कुंबले की सलाह, कहा- घरेलू मैच खेलना चाहिए था

शान मसूद के आउट होने के बाद मोहम्मद रिजवान क्रीज पर उतरे। उन्होंने पारी के शुरुआत में ही जैक लीच के खिलाफ छक्का जड़ा। लेकिन ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और रेहान अहमद के ओवर में आउट हुए। पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक पहली पारी में आठ विकेट खोकर 294 रन बना लिए हैं और बढ़त भी हासिल कर ली है। इससे पहले साजिद खान (छह विकेट) और नोमान अली (तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने इंग्लैंड को पहली पारी को 267 के स्कोर पर समेट दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें