Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir got angry over the criticism of Babar Azam ye ghatia soch khatam karo

बाबर आजम के आलोचकों पर भड़के मोहम्मद आमिर, पाकिस्तान की जीत के बाद बोले- ये घटिया सोच…

  • मोहम्मद आमिर ने कहा कि बाबर आजम के आलोचकों को घटिया सोच को खत्म करने को कहा। कई फैंस ने कहा कि बाबर आजम टीम में नहीं थे इस वजह से पाकिस्तान मैच जीता। मगर आमिर का मानना है कि पाकिस्तान बेहतर प्लानिंग के चलते जीता है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 Oct 2024 08:26 AM
share Share

पाकिस्तान ने इंग्लैंड को मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट में हराकर लगभग चार से घर में पड़े जीत के सूखे को खत्म किया। पाकिस्तान की इस जीत की खुशी तो एक तरफ थी, मगर दूसरी और फैंस बाबर आजम की जमकर आलोचना कर रहे थे। दरअसल, खराब फॉर्म से जूझ रहे बाबर को पीसीबी ने पहले टेस्ट के बाहर रेस्ट देने का फैसला किया। जैसे ही वह टीम से बाहर हुए तो पाकिस्तान जीत गया। ऐसे में फैंस ने बाबर आजम को आड़े हाथों लिया और उनकी जमकर आलोचना की। इस बीच मोहम्मद आमिर पूर्व पाकिस्तानी कप्तान के सपोर्ट में उतरे

मोहम्मद आमिर ने कहा कि बाबर आजम के आलोचकों को घटिया सोच को खत्म करने को कहा। कई फैंस ने कहा कि बाबर आजम टीम में नहीं थे इस वजह से पाकिस्तान मैच जीता। मगर आमिर का मानना है कि पाकिस्तान बेहतर प्लानिंग और होम एडवांटेज के साथ जीता है।

बाबर आजम के आलोचकों को जवाब देते हुए मोहम्मद आमिर ने एक्स पर पोस्ट किया, "यार प्लीज ये घटिया सोच खत्म करो कि बाबर टीम में नहीं था या वो प्लेयर नहीं था तो टीम जीत गई। हम बेहतर प्लानिंग के साथ खेले होम एडवांटेज लिया और जीत गए। प्लीज पर्सनल ना होएं अपने प्लेयर्स के साथ, हां परफॉर्मेंस के बेस पर आप बात करें लेकिन पर्सनल ना होएं।"

बता दें, पाकिस्तान ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में 152 रनों से हराकर तीन मैच की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। पहला टेस्ट पाकिस्तान पारी और 47 रनों के अंतर से हारा था। सीरीज का तीसरा और डिसाइडर मैच 24 अक्टूबर से रावलपिंडी में खेला जाना है। पाकिस्तान की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें