Mohammad Amir Confident Of Featuring In IPL 2026 amidst the Pahalgam terror attack I am saying this openly इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को मिलेगा अगले साल IPL खेलने का मौका? BCCI कैसे देगा इजाजत; बोले- खुलेआम कह रहा हूं…, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Mohammad Amir Confident Of Featuring In IPL 2026 amidst the Pahalgam terror attack I am saying this openly

इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को मिलेगा अगले साल IPL खेलने का मौका? BCCI कैसे देगा इजाजत; बोले- खुलेआम कह रहा हूं…

मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह अगले साल इस रंगारंग लीग में जरूर खेलना चाहेंगे।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 12:37 PM
share Share
Follow Us on
इस पाकिस्तानी क्रिकेटर को मिलेगा अगले साल IPL खेलने का मौका? BCCI कैसे देगा इजाजत; बोले- खुलेआम कह रहा हूं…

पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने एक बार फिर इंडियन प्रीमियर लीग यानी आईपीएल में खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने कहा है कि अगर उन्हें मौका मिला तो वह अगले साल इस रंगारंग लीग में जरूर खेलना चाहेंगे, लेकिन अगर उन्हें मौका नहीं मिला तो वह पाकिस्तान सुपर लीग में खेलना जारी रखेंगे। बता दें, इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके आमिर लगातार पीएसएल में खेल रहे हैं, मगर अब उनकी इच्छा आईपीएल खेलने की है। अब आपके जहन में सवाल होगा कि आईपीएल में पाकिस्तानी खिलाड़ी तो बैन है..तो कैसे आमिर को आईपीएल खेलने का मौका मिल सकता है? आईए हम बताते हैं…

ये भी पढ़ें:शेन वॉर्न के तो सपने में आते थे सचिन तेंदुलकर लेकिन उन्हें किससे लगता था डर?

बता दें, मोहम्मद आमिर की पत्नी नरजिस को ब्रिटेन की नागरिक प्राप्त है। ऐसे में आमिर को उम्मीद है कि उन्हें अगले साल तक ब्रिटेन का पास्पोर्ट मिलने की उम्मीद है। अगर आमिर को पास्पोर्ट मिलता है तो उनके लिए आईपीएल के दरवाजे खुल जाएंगे।

जियो न्यूज से बात करते हुए आमिर से पूछा गया कि अगर शेड्यूल में टकराव होता है तो पाकिस्तान सुपर लीग और आईपीएल में से किसे चुनना है, तो उन्होंने सीधा जवाब दिया, "ईमानदारी से कहूं तो अगर मुझे मौका मिला तो मैं आईपीएल में खेलूंगा। मैं यह खुलकर कह रहा हूं। लेकिन अगर मुझे मौका नहीं मिला तो मैं पीएसएल में खेलूंगा। अगले साल तक मुझे आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा और अगर मौका मिला तो क्यों नहीं?"

ये भी पढ़ें:अंपायर भी पैसे…ईशान किशन से खफा वीरेंद्र सहवाग, नहीं रास आई उनकी ईमानदारी

उन्होंने आगे कहा, “मुझे नहीं लगता कि अगले साल आईपीएल और पीएसएल में टकराव होगा। क्योंकि इस साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी। अगर मुझे पहले पीएसएल में चुना जाता है तो मैं वापस नहीं हट पाऊंगा क्योंकि मुझे बैन कर दिया जाएगा।”

बता दें, मोहम्मद आमिर से पहले एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर ब्रिटेन की नागरिकता हासिल कर IPL खेल चुके हैं। यह क्रिकेटर और कोई नहीं बल्कि अजहर महमूद थे। अजहर ने 2012-15 के बीच आईपीएल में पंजाब किंग्स के लिए 23 मैच खेले थे।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |