Coal Companies Boost Solar Energy Production by 295 in a Year सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ा कार्बन क्रेडिट बेहतर कर रहीं कोयला कंपनियां , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal Companies Boost Solar Energy Production by 295 in a Year

सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ा कार्बन क्रेडिट बेहतर कर रहीं कोयला कंपनियां

धनबाद में कोयला कंपनियों की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 295 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल 2024 में 4773.24 एमडब्ल्यूएच की तुलना में अप्रैल 2025 में 18859.18 एमडब्ल्यूएच सौर ऊर्जा का उत्पादन हुआ।...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 18 May 2025 06:12 AM
share Share
Follow Us on
सौर ऊर्जा उत्पादन बढ़ा कार्बन क्रेडिट बेहतर कर रहीं कोयला कंपनियां

धनबाद, विशेष संवाददाता जैसे-जैसे कोयला कंपनियों की सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ रही है, कार्बन क्रेडिट की स्थिति बेहतर होती रही है। कोयला कंपनियों के लिए अच्छी खबर यह है कि पिछले साल के मुकाबले चालू वर्ष में सौर ऊर्जा उत्पादन में 295 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। यह आंकड़ा कोयला मंत्रालय की ओर से जारी किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार अप्रैल 2024 में 4773.24 एमडब्ल्यूएच के मुकाबले अप्रैल 2025 में 18859.18 एमडब्ल्यूएच सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। मालूम हो कि कोल कंपनियों के लिए कोयला उत्पादन की तरह ही हर महीने सौर ऊर्जा उत्पादन की भी समीक्षा हो रही है।

हर कोयला कंपनी को सौर ऊर्जा उत्पादन क्षमता बढ़ाने का टास्क दिया जा रहा है। बीसीसीएल ने एक साल में सौर ऊर्जा उत्पादन लंबी छलांग लगाई है। 1409.70 प्रतिशत की वृद्धि की है। बीसीसीएल में अप्रैल 2024 में सौर ऊर्जा उत्पादन महज 129.12 एमडब्ल्यूएच था, जो अप्रैल 2025 में बढ़कर 1949.25 एमडब्ल्यूएच हो गया है। कोल इंडिया के कुल सौर ऊर्जा उत्पादन का बीसीसीएल में 10.34 प्रतिशत हो रहा है। सबसे ज्यादा एनसीएल कर रहा है। दूसरे स्थान में एसईसीएल और तीसरे स्थान पर सीसीएल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।