आईआईटी धनबाद में सोडियम-आयन बैटरी निर्माण और परीक्षण पर मंथन
आईआईटी आईएसएम धनबाद में सोडियम आयन बैटरी निर्माण एवं परीक्षण पर एकदिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें विभिन्न संस्थानों के छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि प्रो. सुकुमार...

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी आईएसएम धनबाद में शनिवार को सोडियम आयन बैटरी निर्माण एवं परीक्षण में प्रयोगात्मक प्रशिक्षण विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग की ओर से नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन की प्रयोगशालाओं में आयोजित कार्यशाला में विभिन्न संस्थानों के छात्रों, शोधार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि आईआईटी निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा ने प्रतिभागियों को बहुविषयी (इंटर डिसिप्लिनरी) क्षेत्रों में शोध कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने विशेष रूप से ऊर्जा भंडारण उपकरणों जैसे बैटरियों के विकास की दिशा में नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया। कार्यक्रम समन्वयक प्रो. जीसी नायक ने नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन में स्थित बैटरी निर्माण सुविधा की जानकारी प्रतिभागियों को दी।
उन्हें सोडियम-आयन बैटरी के निर्माण एवं परीक्षण का प्रत्यक्ष प्रशिक्षण भी प्रदान किया। कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को सोडियम-आयन बैटरी विज्ञान की गहराई से समझ, इसकी बढ़ती प्रासंगिकता, लैब स्तर पर बैटरी निर्माण की व्यावहारिक जानकारी, उन्नत परीक्षण और विश्लेषण विधियों से अवगत कराना था। प्रतिभागियों को इलेक्ट्रोड निर्माण एवं प्रसंस्करण, इलेक्ट्रोरासायनिक विश्लेषण तथा सोडियम-आयन बैटरी से जुड़ी चुनौतियां और रणनीतियां जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मौके पर आईआईटी मद्रास के प्रो. आर कोथानदरमन, थ्री डी बैटरी के उपाध्यक्ष अयन मुखर्जी, टीसीजी क्रेस्ट के डॉ ए बनर्जी ने ऑनलाइन माध्यम से व्याख्यान दिया। प्रो. पार्थसारथी दास, विभागाध्यक्ष रसायन विज्ञान एवं रासायनिक जीवविज्ञान विभाग ने विभाग की शैक्षणिक गतिविधियों, बुनियादी ढांचे एवं भविष्य में शुरू किए जाने वाले पाठ्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।