Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़KKR Full Player List IPL 2025 Kolkata Knight Riders Complete Squad Venkatesh Iyer Anrich Nortje Quinton De Kock

KKR Full Player List IPL 2025: जरा चैंपियन केकेआर का स्क्वॉड तो देखिए, एक ऑलराउंडर के लिए खोल दिया खजाना

  • KKR Full Player List IPL 2025 with Price: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 15 खिलाड़ियों को खरीदा। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर ने वेंकटेश अय्यर पर सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 26 Nov 2024 12:27 AM
share Share
Follow Us on

दो दिवसीय आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन समाप्त हो गया है। डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने नीलामी में 15 खिलाड़ियों को खरीदा। केकेआर ऑक्शन में 51 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरी। फ्रेंचाइजी के पास अब 5 लाख रुपये बाकी हैं। कोलकाता ने ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर के लिए अपना खजाना खोल दिया। अय्यर पर 23.75 करोड़ रुपये खर्च किए और फिर अपने साथ जोड़ लिया। वह ऑक्शन में तीसरे सबसे महंगे प्लेयर रहे। उनका बेस प्राइश 2 करोड़ था। ऑलराउंडर ने साल 2021 में केकेआर की ओर से ही आईपीएल डेब्यू किया था।

केकेआर ने नीलामी में अन्य किसी खिलाड़ी पर 7 करोड़ भी नहीं लुटाए। कोलकाता ने वेंकटेश के बाद सबसे बड़ी बोली साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया (6.5 करोड़ रुपये) पर लगाई। साउथ अफ्रीका के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को 3.6 करोड़ रुपये में लिया। केकेआर के स्क्वॉड में 21 खिलाड़ी हैं, जिसमें 8 विदेशी हैं। केकेआर ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर खिताबी सूखा खत्म किया था। हालांकि, फ्रेंचाइजी ने कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था। केकेआर ने आंद्रे रसेल समेत 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था।

यह भी पढ़ें- एक क्लिक में जानिए सभी 10 टीमों का फुल स्क्वॉड, नीलामी में बिके 62 विदेशी खिलाड़ी

KKR आईपीएल 2025 फुल स्क्वॉड

सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, रमनदीप सिंह, वेंकटेश अय्यर, क्विंटन डिकॉक, रहमानुल्लाह गुरबाज, एनरिक नॉर्खिया, अंगकृष रघुवंशी, रोवमैन पॉवेल, मनीष पांडे, स्पेंसर जॉनसन, लवनिथ सिसौदिया, अजिंक्य रहाणे, अनुकूल रॉय, मोईन अली, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, मयंक मार्कंडेय।

KKR ने मेगा ऑक्शन में इन्हें खरीदा

वेंकटेश अय्यर - 23.75 करोड़ रुपये

एनरिक नॉर्खिया - 6.5 करोड़ रुपये

क्विंटन डिकॉक- 3.6 करोड़ रुपये

रहमानुल्लाह गुरबाज - 2 करोड़ रुपये

अंगकृष रघुवंशी - 3 करोड़ रुपये

वैभव अरोड़ा - 1.8 करोड़ रुपये

रोवमैन पॉवेल - 1.5 करोड़ रुपये

मयंक मारकंडे- 30 लाख रुपये

मनीष पांडे - 75 लाख रुपये

स्पेंसर जॉनसन - 2.8 करोड़ रुपये

लवनीथ सिसोदिया - 30 लाख रुपये

अजिंक्य रहाणे - 1.5 करोड़ रुपये

अनुकूल रॉय - 40 लाख रुपये

मोईन अली - 2 करोड़ रुपये

उमरान मलिक - 75 लाख रुपये

KKR ने इन प्लेयर्स को किया रिटेन

रिंकू सिंह (13 करोड़)

वरुण चक्रवर्ती (12 करोड़)

सुनील नरेन (12 करोड़)

आंद्रे रसेल (12 करोड़)

हर्षित राणा (4 करोड़)

रमनदीप सिंह (4 करोड़)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें