Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Kieron Pollard video of playing a strange shot in T10 League goes viral he goes behind the wicket and

कीरोन पोलार्ड का T10 लीग में अजीबो-गरीब शॉट खेलने का VIDEO वायरल, विकेट के पीछे गए और....

  • यह घटना टी10 लीग के 24वें मुकाबले की है जिसमें कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का सामना यूपी नवाब से हुआ। पोलार्ड ने इस मैच में 21 गेंदों पर मात्र 12 रन बनाए।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 28 Nov 2024 08:02 AM
share Share
Follow Us on

क्रिकेट के मैदान पर अकसर बल्लेबाज रन बटोरने के नए-नए तरीके खोजते रहते हैं, टी20 और टी10 जैसे फटाफट फॉर्मेट के आने के बाद ये चीजें कुछ ज्यादा ही देखने को मिलती है। हाल ही में वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेट कीरोन पोलार्ड ने टी10 लीग के दौरान एक अजीबो-गरीब शॉट खेलकर सुर्खियां बटोरी। हालांकि वह इस दौरान बॉल को कनेक्ट नहीं कर पाए, मगर जिस अंदाज में उन्होंने यह शॉट खेलने का प्रयास किया उसे देखने के बाद हर कोई हैरान था। आइए जानते हैं-

यह घटना टी10 लीग के 24वें मुकाबले की है जिसमें कीरोन पोलार्ड की अगुवाई वाली न्यूयॉर्क स्ट्राइकर्स का सामना यूपी नवाब से हुआ।

ये भी पढ़ें:यह मानना ​​मूर्खता होगी कि…शास्त्री को उम्मीद ऑस्ट्रेलिया करेगा पलटवार

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी न्यूयॉर्क की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बोर्ड पर लगाने में कामयाब रही। इस दौरान कप्तान कीरोन पोलार्ड रन बनाने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए। पोलार्ड ने 21 गेंदों पर बिना कोई छक्का-चौका लगाए मात्र 12 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे।

रन ना बना पाने की इसी फ्रस्ट्रेशन में पोलार्ड ने हमवतन ओडियन स्मिथ के आखिरी ओवर में यह अजीबो-गरीब शॉट खेलने का प्रयास किया।

पोलार्ड पहले अपने नॉर्मल स्टांस में ही खड़े थे, मगर जैसे ही स्मिथ बॉल फेंकने के करीब पहुंचे तो पोलार्ड ने ऑफ साइड में कूदकर विकेट की जा खड़े हुए। उन्होंने जोर से बल्ला घुमाया मगर वह गेंद कनेक्ट नहीं कर पाए। इस ओवर में पोलार्ड ने 5 गेंदें खाली कर आखिरी गेंद पर सिंगल लिया। पोलार्ड के इस शॉट में उनकी फ्रस्ट्रेशन साफ देखने को मिल रही थी। देखें वीडियो-

इस निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कीरोन पोलार्ड की टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा। यूपी नवाब ने 75 रनों के इस टारगेट को 6.1 ओवर में मात्र 1 विकेट खोकर चेज किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें