Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Jomel Warrican imitates Sajid Khan reaction after bowled him in Multan Test

साजिद खान को जोमेल वारिकन ने दिया उन्हीं की भाषा में जवाब, पहले बिखेरीं गिल्लियां और फिर...

  • पाकिस्तान के स्पिनर साजिद खान को जोमेल वारिकन ने उन्हीं की भाषा में जवाब दिया। पहले गिल्लियां बिखेरीं और फिर उन्हीं की तरह रिऐक्शन दिया, क्योंकि इसी के साथ वेस्टइंडीज को जीत मिल गई थी।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 27 Jan 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
साजिद खान को जोमेल वारिकन ने दिया उन्हीं की भाषा में जवाब, पहले बिखेरीं गिल्लियां और फिर...

पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। ये टेस्ट सीरीज दोनों देशों के बीच नहीं, बल्कि दो टीमों के स्पिनरों के बीच थी। पाकिस्तान के लिए साजिद खान और नोमान अली ने कहर बरपाया, जबकि वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने कमाल की गेंदबाजी की। इन तीनों ने मिलकर इस सीरीज में कुल 50 विकेट निकाले। जोमेल वारिकन ने 4 पारियों में 19 विकेट निकाले। हालांकि, इससे ज्यादा लड़ाई साजिद खान और जोमेल वारिकन के बीच देखने को मिली। ये सिलसिला इस सीरीज में चला।

साजिद खान ने दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में जब जोमेल वारिकन के खिलाफ एक अंदर आती गेंद पर बीट किया तो पाकिस्तानी स्पिनर ने अलग अंदाज में रिऐक्शन दिया था। उन्होंने ये दिखाने की कोशिश की थी कि आपको गेंद घूमती हुई नजर नहीं आएगी। वारिकन ने इसका जवाब आखिरी पारी में दिया। उन्होंने साजिद खान को क्लीन बोल्ड करके पहले तो वेस्टइंडीज की जीत को सुनिश्चित किया और फिर साजिद को सेंड ऑफ देने के लिए उन्होंने उसी रिऐक्शन को दोहराया, जो साजिद खान ने उनके लिए किया था। साजिद का सेलिब्रेशन स्टाइल भी जोमेल ने कॉपी किया।

 

इस मुकाबले की बात करें तो पाकिस्तान की टीम को 120 रनों से हार का सामना करना पड़ा। 35 साल में वेस्टइंडीज को पहली टेस्ट जीत पाकिस्तान की सरजमीं पर मिली है। इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 163 रन बनाए थे। इसके जवाब में पाकिस्तान की पहली पारी में 154 रनों पर सिमट गई। इस तरह 9 रन की बढ़त वेस्टइंडीज को मिली और टीम 244 रन दूसरी पारी में बनाने में सफल हुई। इस तरह पाकिस्तान के सामने 254 रनों का लक्ष्य था, जिसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 133 रन पर ढेर हो गई। जोमेल वारिकन इस टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द मैच के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी अपने नाम करने में सफल रहे। उन्होंने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी योगदान दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें