Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Joe Root Says Harry Brook is the best player in the world at the minute New Zealand vs England Test Series

कोहली से लेकर स्मिथ तक नजरअंदाज, जो रूट 23 टेस्ट खेलने वाले को मानते हैं दुनिया का बेस्ट प्लेयर

  • इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने साथी हैरी ब्रूक की शान में कसीदा पढ़ा है। उन्होंने 25 वर्षीय ब्रूक को मौजूदा समय में दुनिया का बेस्ट प्लेयर करार दिया।

Md.Akram लाइव हिन्दुस्तानTue, 10 Dec 2024 10:08 AM
share Share
Follow Us on

वर्ल्ड क्रिकेट में मौजूदा समय में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट का अलग ही रुतबा है। इस चौकड़ी को फैब फोर (बेस्ट 4 खिलाड़ी) कहा जाता है। हालांकि, इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज रूट की मौजूदा समय के बेस्ट प्लेयर को लेकर थोड़ी हटकर राय है। उन्होंने 25 वर्षीय हैरी ब्रूक की शान में कसीदा पढ़ा है और उन्हें दुनिया का बेस्ट प्लेयर मानते हैं। ब्रूक ने अभी तक इंग्लैंड के लिए 23 टेस्ट खेले हैं और गजब की फॉर्म दिखाई है। उनके बल्ले से 61.62 की औसत और 88.57 के शानदार स्ट्राइक से 2280 रन निकले हैं। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने सितंबर 2022 में टेस्ट डेब्यू किया था।

ब्रूक न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज में तबाही मचा रहे हैं। उन्होंने अब तक यहां तीन पारियां खेली है, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक ठोक दिया। रूट ने न्यूजीलैंड वर्सेस इंग्लैंड दूसरे टेस्ट के बाद कहा, ''अगर आप मुझसे पूछें तो ब्रूक इस समय दुनिया के बेस्ट प्लेयर हैं।" उन्होंने आगे कहा, ''ब्रूक का खेल हर तरह से बेहतरीन है। वह दबाव को झेल सकते हैं। वह दबाव डाल सकते हैं। वह आपके सिर के ऊपर से छक्का जड़ सकते हैं। वह अपने सिर के ऊपर से स्कूप शॉट खेलकर छक्का मार सकते हैं। वह स्पिन और सीम दोनों पर प्रहार कर सकते हैं। उन्हें गेंदबाजी करना बहुत मुश्किल है।"

यह भी पढ़ें- सबसे ज्यादा टेस्ट मैच जीतने वाली टॉप-5 टीम, इंग्लैंड ने छुआ 400 का आंकड़ा; भारत 200 से भी दूर

ब्रूक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 115 गेंदों पर 123 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें इंग्लैंड 323 रनों से जीता। ब्रूक ने पहली पारी में यह शतक उस वक्त लगाया, जब इंग्लैंड 43 रनों पर 4 विकेट गंवाकर जूझ रहा था। वहीं, ब्रूक ने दूसरी पारी में 55 रन बनाए जबकि रूट (106) ने सेंचुरी ठोकी। ब्रूक ने पहले टेस्ट में 171 रन की पारी खेलकर न्यूजीलैंड के परखच्चे उड़ाए थे। ब्रूक अपने छोटे से करियर में 8 टेस्ट शतक और 10 अर्धशतक जमा चुके हैं। उन्होंने एक दोहरा शतक भी लगाया है। इंग्लैंड टीम 14 दिसंबर से न्यूडीलैंड के विरुद्ध तीसरा और आखिरी टेस्ट खेलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें