Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़It shows to other teams that it is possible to beat India in India says New Zealand Pacer Tim Southee

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज का दावा- हमने दिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत को भारत में हराना संभव है

  • न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने कहा है कि हमने दिखाया है कि टेस्ट क्रिकेट में भारत को भारत में हराना संभव है। 12 साल के बाद किसी टीम ने भारत के खिलाफ भारत में टेस्ट सीरीज जीतने का काम किया है।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Oct 2024 06:06 AM
share Share
Follow Us on

न्यूजीलैंड की टीम के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने टीम इंडिया को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अब सभी को पता चल गया है कि भारत को टेस्ट सीरीज में भारत में हराना संभव है। हालांकि, वे मानते हैं कि ऐसा करना आसान नहीं है, लेकिन ये भी अब कहा जा सकता है कि भारत में टेस्ट सीरीज जीतना संभव है। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाई हुई है। टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला एक नवंबर से मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।

टिम साउदी से पूछा गया कि लंबे समय तक ये धारणा रही है कि भारत को भारत में टेस्ट सीरीज में हराना सबसे कठिन काम है। क्या न्यूजीलैंड के लिए भी ऐसा ही था? इसके जवाब में क्रिकबज को दिए इंटरव्यू में टिम साउदी ने कहा, "हां, मुझे लगता है कि आप इतिहास को ही देखें। क्या हुआ है, 12 साल में कोई ऐसा नहीं कर पाया और 18 सीरीज टीम इंडिया ने लगातार जीतीं। यह बहुत ही मुश्किल जगह है। मुझे लगता है कि अगर आप इसे मेरे नजरिए से देखें और पिछले कई सालों में मैंने जो क्रिकेट खेला है, उसके हिसाब से देखें तो मुझे लगता है कि भारत और ऑस्ट्रेलिया दो ऐसी जगहें हैं, जहां खेलना शायद सबसे मुश्किल है।"

ये भी पढ़ें:IPL 2025 के लिए किन खिलाड़ियों को रिटेन करने वाली है CSK, फैंस को दे दिया हिंट

उन्होंने आगे कहा, “दोनों ही परिस्थितियां, विपक्षी टीम की क्वालिटी और घर पर उनका प्रदर्शन, इसे दौरे के लिए मुश्किल जगह बनाता है, लेकिन मुझे लगता है कि आप इस पर विशेष रूप से गौर करें, 12 साल, 18 सीरीज। यह अच्छा है कि हम उस टीम में शामिल हैं, जिसने उस क्रम को तोड़ा है। मुझे लगता है कि इससे दुनिया भर की अन्य टीमों को पता चलता है कि भारत को भारत में हराना संभव है।” आखिरी बार भारत में टेस्ट सीरीज इंग्लैंड ने साल 2012 में जीती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें