virat kohli recent hit back at criticism on slow strike rate reminds Gavaskar episode of ipl 2024 लोग भूल जाते हैं कि...स्ट्राइक रेट पर किसे सुनाने लगे विराट कोहली? पिछले साल गावस्कर से हुई थी भद्दी जुबानी जंग, Ipl Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025virat kohli recent hit back at criticism on slow strike rate reminds Gavaskar episode of ipl 2024

लोग भूल जाते हैं कि...स्ट्राइक रेट पर किसे सुनाने लगे विराट कोहली? पिछले साल गावस्कर से हुई थी भद्दी जुबानी जंग

विराट कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के बाद ऐसा कुछ कहा है जिससे पिछले साल उनके और सुनील गावस्कर में हुई जुबानी जंग की याद ताजा हो गई है। आरसीबी के खिलाड़ी ने दिल्ली के खिलाफ चेज करते हुए 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी। जीत के बाद उन्होंने अपनी धीमी बल्लेबाजी के आलोचको को करारा जवाब दिया।

Chandra Prakash Pandey लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 28 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
लोग भूल जाते हैं कि...स्ट्राइक रेट पर किसे सुनाने लगे विराट कोहली? पिछले साल गावस्कर से हुई थी भद्दी जुबानी जंग

विराट कोहली आईपीएल 2025 में जबरदस्त फॉर्म में हैं। अब तक 10 मैच में वह 6 अर्धशतक लगा चुके हैं। वह 443 रन के साथ फिलहाल इस आईपीएल सत्र में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनकी टीम आरसीबी भी आईपीएल पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है जिसमें बड़ा योगदान कोहली की शानदार बल्लेबाजी का है। रविवार को दिल्ली कैपिटल्स पर आरसीबी की जीत में उनके अर्धशतक का भी बड़ा योगदान रहा। हालांकि, जीत के बाद उन्होंने अपनी बल्लेबाजी को लेकर कुछ ऐसा कहा है जो पिछले साल सुनील गावस्कर और उनके बीच हुई भद्दी जुबानी जंग की याद ताजा करा रही है।

विराट कोहली का आलोचकों को जवाब

दिल्ली के खिलाफ मैच में विराट कोहली ने चेज करते हुए 47 गेंद में 51 रन की पारी खेली थी। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 108.51 का था जो 20-20 फॉर्मेट के लिहाज से अच्छा नहीं कहा जा सकता। मैच के बाद कोहली ने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर से बातचीत में अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के दौरान अपने अप्रोच को लेकर चेज मास्टर विराट कोहली ने जो कुछ कहा, वह धीमा खेलने को लेकर सफाई ज्यादा थी। साथ में धीमे खेल के लिए आलोचना करने वालों के लिए तीखा जवाब भी। विराट कोहली ने कहा, 'मैं बोर्ड पर टंगे टोटल, हालात, किस गेंदबाज को अभी गेंद फेंकनी है, वे बोलर कौन हैं जिन्हें खेलना मुश्किल होने जा रहा है; ऐसी बातों का ध्यान रखता हूं। मैं कोशिश करता हूं और यह सुनिश्चित करता हूं कि मेरे सिंगल और डबल न रुके। बीच-बीच में बाउंड्री भी लगाते रहता हूं ताकि खेल ठहरे नहीं। मेरा फोकस हमेशा यही होता है, स्ट्राइक चेंज करते रहो।'

'लोग भूल जा रहे हैं कि...'

विराट कोहली ने आगे कहा, 'लोग साझेदारी के महत्व या टी-20 में टिककर खेलने के महत्व को भूल जा रहे हैं। इस साल आप देख रहे हैं कि आप आते ही पहली गेंद से ताबड़तोड़ नहीं खेल सकते। आपके अंदर हालात को परखने और ऐसी स्थिति में आने का प्रोफेशनलिज्म होना चाहिए जहां से आप गेंदबाजों पर भारी पड़ना शुरू हो सकते हैं। यह एक धीमे पिच में आसान नहीं होता खासकर तब जब आप नहीं जानते कि स्ट्राइक रोटेट कैसे करते हैं।'

पिछले साल गावस्कर-कोहली की जुबानी जंग की आई याद

विराट कोहली जिस तरह से अपने शब्दों से आलोचकों को जवाब दे रहे थे, उसे देख-सुनकर ऐसा लगा जैसे पिछले साल महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर की कही बात उन्हें अब भी कहीं न कहीं चुभ रही है। तब सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच के दौरान कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने ऑन एयर ही विराट कोहली के स्ट्राइक रेट की आलोचना करने लगे थे। उन्होंने आरसीबी के तत्कालीन कप्तान कोहली के रिस्क लेकर बैटिंग नहीं करने पर निराशा जाहिर की थी, खासकर तब जब लाइनअप में अच्छे बिग-हिटर मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:IPL 2025 में अब तक सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज, किंग हैं कोहली
ये भी पढ़ें:RCB vs DC मैच के दौरान विराट कोहली और केएल राहुल के बीच क्यों हुई बहस?

गावस्कर की आलोचना पर कोहली ने दिया था तीखा जवाब

गावस्कर की उस आलोचना से विराट कोहली तिलमिला गए थे। उन्होंने लिटल मास्टर को तीखा जवाब दिया गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में जीत के बाद। उस मैच में कोहली ने 44 गेंदों में नाबाद 70 रन बनाए थे। मैच के बाद उन्होंने ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा था, 'वे सभी लोग जो स्ट्राइक रेट और मेरे अच्छे से स्पिन नहीं खेलने के बारे में बात करते हैं, मेरे लिए सिर्फ टीम को जिताना मतलब रखता है। 15 साल तक ऐसा करने की वजह है, मैंने हर दिन मैदान पर खेला है, टीम के लिए मैच जीते हैं। मुझे नहीं लगता कि जो खुद मैदान पर नहीं होते, उन्हें कॉमेंट्री बॉक्स में बैठकर ऐसी बातें करनी चाहिए। मेरे लिए, लोग कुछ भी बातें कर सकते हैं, लेकिन जो मैदान पर खेलते हैं और खेल चुके हैं, वे ही असल में जानते हैं कि यह क्या है।'

कोहली के इंटरव्यू को बार-बार दिखाने पर स्टार स्पोर्ट्स पर भड़क गए थे गावस्कर

विराट कोहली के इस बयान को स्टार स्पोर्ट्स ने कई बार चलाया और इससे सुनील गावस्कर और भड़क गए। उन्होंने ब्रॉडकास्टर को जमकर सुनाया और कहा कि ऐसा करके वो अपनी ही कॉमेंट्री टीम की आलोचना कर रहे हैं। गावस्कर ने फिर कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि आपका स्ट्राइक रेट 118 का है और आप इसके लिए तालियां चाहते हैं तो यह थोड़ा अजीब है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।