रियान पराग ने यहीं जीत लिया था मैच, कहर बरपा रहे शिवम दुबे के कैच से बदली कहानी
- Riyan Parag Catch: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सुपर कैच पकड़ा। यह कैच था शिवम दुबे का, जो अपने बल्ले से कहर ढा रहे थे। लेकिन रियान पराग ने एक असंभव सा कैच लेकर शिवम को चलता कर दिया।

Riyan Parag Catch: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सुपर कैच पकड़ा। यह कैच था शिवम दुबे का, जो अपने बल्ले से कहर ढा रहे थे। लेकिन रियान पराग ने एक असंभव सा कैच लेकर शिवम को चलता कर दिया। कमेंट्री कर रहे एक्सपर्ट्स ने कहाकि यह कैच मैच बदलने वाला साबित हो सकता है। आखिर में यह सच भी साबित हुआ। जिस अंदाज में शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे, वह चेन्नई को मैच जिता सकते थे। लेकिन रियान पराग ने डाइव लगाते हुए एक हाथ से कैच पकड़कर शिवम की पारी का अंत कर डाला। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान की जीत की उम्मीदों का रास्ता खोल दिया था।
दसवें ओवर में किया कारनामा
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी का दसवां ओवर चल रहा था। यह ओवर डाल रहे थे वानिंदू हसरंगा। हसरंगा की पहली दो गेंदों पर शिवम दुबे एक छक्का और एक चौका लगा चुके थे। ओवर की तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने ऑफ साइड में करारा शॉट खेला। गेंद जमीन के समानांतर तैरते हुए बाउंड्री के पार जा रही थी। तभी एक्स्ट्रा कवर में खड़े राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने डाइव लगाई और दाहिने हाथ की अंगुलियों में गेंद को फंसा लिया। इसके बाद रियान पराग ने खूब सेलिब्रेट किया। थर्ड अंपायर ने कैच को चेक किया कि कहीं गेंद जमीन को तो नहीं छू गई है। जैसे ही यह क्लियर हुआ कि कैच क्लीन है, राजस्थान रॉयल्स के फैन्स खुशी से उछल पड़े।
ऐसा रहा मैच का हाल
मैच की बात करें तो नीतीश राणा (81), कप्तान रियान पराग (37) की शानदार पारियों के बाद वानिंदु हसरंगा (चार विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबलें में चेन्नई सुपर किंग्स को छह रन से हरा दिया। इसी के साथ आईपीएल के इस सत्र में आरआर ने तीन मैचों में पहली जीत दर्ज की। आरआर के 182 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने पहले ही ओवर में रचिन रविंद्र (शून्य) का विकेट गंवा दिया। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने आउट किया। इसके बार वानिंदु हसरंगा और अन्य की कसी हुई गेंदबाजी के आगे चेन्नई के बल्लेबाज खुलकर नहीं खेल सके।
राहुल ने जगाई थी उम्मीद
राहुल त्रिपाठी 19 गेंदों में (23) और शिवम दुबे 10 गेंदों में (18) और विजय शंकर (नौ) रन बनाकर वानिंदु हसरंगा का शिकार बने। हालांकि इस दौरान कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ एक छोर थामे रन बनाते रहे। हसरंगा ने अपने आखिर ओवर में गायकवाड़ को भी अपना शिकार बनाकर चेन्नई को बड़ा झटका दिया। गायकवाड़ ने 44 गेंदों में सात चौके और एक छक्का लगाते हुए (64) रनों की पारी खेली। संदीप शर्मा ने एमएस धोनी 11 गेंदों में (16) को आउट कर आरआर को छठी सफलता दिलाई। चेन्नई सुपर किंग्स की टीम निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 176 रन ही बना सकी और छह रन से मुकाबला हार गई। रवींद्र जडेजा 22 गेंदों में (32) और जेमी ओवर्टन चार गेंदों में (11) रन बनाकर नाबाद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।