Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025IPL 2025 PBKS vs CSK Chennai Super Kings will face many questions Against Punjab MS Dhoni

लगातार हार और खत्म होता माही मैजिक, पंजाब किंग्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स को ढूंढने होंगे कई जवाब

  • IPL 2025 PBKS Vs CSK: आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला जाएगा। तीन मैच हारकर आ रही चेन्नई के सामने यहां पर कई चुनौतियां होंगी।

Deepak भाषा, मुल्लांपुरMon, 7 April 2025 03:49 PM
share Share
Follow Us on
लगातार हार और खत्म होता माही मैजिक, पंजाब किंग्स के सामने चेन्नई सुपर किंग्स को ढूंढने होंगे कई जवाब

IPL 2025 PBKS Vs CSK: आईपीएल में मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पंजाब किंग्स से भिड़ेगी। यह मुकाबला पंजाब के होम ग्राउंड मुल्लांपुर में खेला जाएगा। तीन मैच हारकर आ रही चेन्नई के सामने यहां पर कई चुनौतियां होंगी। इसमें सबसे बड़ी चुनौती होगी एमएस धोनी की फॉर्म। दुनिया के बेस्ट फिनिशर्स में शुमार रहे धोनी इस सीजन अपने रंग में नहीं हैं। वह डेथ ओवर्स में बड़े शॉट्स खेलने में नाकाम साबित हो रहे हैं। इससे चेन्नई सुपर किंग्स का संतुलन भी प्रभावित हो रहा है। बता दें कि सीएसके ने आईपीएल सत्र की अपनी सबसे खराब शुरुआत में से एक करते हुए लगातार तीन मैच गंवाए हैं और वह भी लक्ष्य का पीछा करते हुए। पंजाब किंग्स को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन मौजूदा फॉर्म के साथ कागजों पर श्रेयस अय्यर की टीम सुपरकिंग्स की तुलना में अधिक मजबूत दिख रही है।

खत्म होता ब्रांड धोनी का मैजिक
अंतिम ओवरों में धोनी की मौजूदगी को एक समय वरदान माना जाता था लेकिन अब यह ‘येलो ब्रिगेड’ के लिए अभिशाप बन रही है। अपना 18वां आईपीएल सत्र (विराट कोहली और रोहित शर्मा के अलावा एकमात्र खिलाड़ी) खेल रहे धोनी का तेज हालांकि ऐसा है कि टीम में शायद कोई भी उनके पास जाकर उन्हें आईना नहीं दिखा सकता। ‘ब्रांड धोनी’ अब भी सुपरकिंग्स के प्रशंसकों के दिलों पर राज करते हैं और जब वे मैदान पर उतरते हैं तो उनके नाम के नारे लगते हैं। लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच निश्चित रूप से उनके समर्थकों के लिए आंख खोलने वाला था। टीम में उनके ‘प्यारे थाला’ से कहीं अधिक चीजें हैं और शायद अब आगे बढ़ने का समय आ गया है।

विरोधियों ने निकाल लिया है तोड़
सीएसके के सामने विरोधी अब पहले बल्लेबाजी करने और किसी तरह 180 से अधिक का स्कोर बनाने की उम्मीद करते हैं। वजह, उन्हें पता है कि शिवम दुबे के रन नहीं बनाने की स्थिति में सुपरकिंग्स के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना कठिन होगा। दुबे आक्रामक बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं लेकिन उनकी सफलता की दर 50 प्रतिशत मानी जाती है। इन सभी वर्षों में धोनी की महानता यह रही है कि वह समय का पूरा ध्यान रखते हैं, चाहे वह कप्तानी से विदाई लेना हो या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास। क्या वह एक बार फिर खुद फैसला करेंगे या किसी के इशारे का इंतजार करेंगे?

चहल बनेंगे तुरुप का इक्का
धोनी के खराब प्रदर्शन के कारण सुपरकिंग्स मुश्किल स्थिति में है क्योंकि उसका शीर्ष क्रम लय में नहीं है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ को सलामी बल्लेबाज की भूमिका छोड़नी पड़ी है। अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के सुपरकिंग्स के खिलाफ महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की उम्मीद है क्योंकि अपने पूर्व भारतीय कप्तान के खिलाफ उनका पलड़ा भारी रहा है। विभिन्न आईपीएल मैच में चहल और धोनी 10 मौकों पर आमने-सामने आए हैं और हरियाणा के लेग स्पिनर ने उन्हें पांच बार आउट किया है। इसके अलावा पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर और निहाल वढेरा भी अच्छी फॉर्म में हैं।

ये भी पढ़ें:बुमराह की मुंबई इंडियंस में वापसी, लेकिन कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर? जानिए
ये भी पढ़ें:GT को पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में हुई एंट्री; SRH का बेड़ा गर्क
ये भी पढ़ें:गिल ने फिफ्टी जड़कर धोनी को पछाड़ा; ‘सिक्सलेस’ मामले में की द्रविड़ की बराबरी

टीम इस प्रकार हैं:
चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, महेंद्र सिंह धोनी, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, रविचंद्रन अश्विन, डेवोन कॉनवे, सैयद खलील अहमद, रचिन रविंद्र, राहुल त्रिपाठी, विजय शंकर, सैम कुरेन, शेख राशिद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुड्डा, गुरजनप्रीत सिंह, नाथन एलिस, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, श्रेयस गोपाल, वंश बेदी और आंद्रे सिद्दार्थ।

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मार्कस स्टोइनिस, निहाल वढेरा, ग्लेन मैक्सवेल, विशाक विजयकुमार, यश ठाकुर, हरप्रीत बरार, विष्णु विनोद, मार्को यानसेन, लॉकी फर्ग्युसन, जोश इंगलिस, जेवियर बार्टलेट, कुलदीप सेन, पायला अविनाश, सूर्यांश शेडगे, मुशीर खान, हरनूर पन्नू, आरोन हार्डी, प्रियांश आर्य और अजमतुल्लाह उमरजई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें