Smart Classrooms to Launch Soon in Lucknow s Primary Schools 10 प्रामइरी स्कूल में स्मार्ट कक्षाओं के लिये स्मार्ट टीवी व जरूरी उपकरण दिये, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsSmart Classrooms to Launch Soon in Lucknow s Primary Schools

10 प्रामइरी स्कूल में स्मार्ट कक्षाओं के लिये स्मार्ट टीवी व जरूरी उपकरण दिये

Lucknow News - लखनऊ में सरोजनीनगर और काकोरी के 10 प्राइमरी स्कूलों में जल्द ही स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। सीखो सिखाओ फाउंडेशन ने स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट टीवी और अन्य उपकरण दिए। लगभग 800 प्राइमरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 15 May 2025 07:12 PM
share Share
Follow Us on
10 प्रामइरी स्कूल में स्मार्ट कक्षाओं के लिये स्मार्ट टीवी व जरूरी उपकरण दिये

लखनऊ, कार्यालय संवाददाता सरोजनीनगर और काकोरी के 10 प्राइमरी स्कूलों में जल्द स्मार्ट कक्षाएं शुरू होंगी। सीखो सिखाओ फाउण्डेशन की ओर से गुरुवार को इन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट टीवी आदि जरूरी उपकरण दिये गए। गुरुवार को बीएसए कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में स्कूलों के प्रधाध्यापकों यह उपकरण दिये गए। शहर के 400 स्कूलों के बच्चे स्मार्ट कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे हैं। सीखो सिखाओ फाउंडेशन और डालमिया भारत फाउंडेशन 13 जिलों के करीब 800 प्राइमरी स्कूल को डिजिटल बनाएगी। जिला समन्वयक सीखो सिखाओ फाउंडेशन के अभिषेक पांडे ने कहा कि सीएसआर के मध्यम से आईसीटी कक्षाएं बच्चों के अधिगम में सहायक होंगी।

इस मौके पर बीएसए राम प्रवेश, मुख्यालय बीईओ राजेश कुमार सिंह, काकोरी बीईओ राममूर्ति आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।