Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025Jasprit Bumrah will be in Mumbai Indians Playing XI vs RCB in IPL 2025 but Who Will be Dropped from the MI Team Know

जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में वापसी, लेकिन कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर? जानिए

  • जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में वापसी हो गई है। वे आज यानी 7 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ मैच खेलने वाले हैं, लेकिन कौन प्लेइंग 11 से बाहर होगा, ये देखना दिलचस्प होगा। उसके बारे में जान लीजिए।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 11:10 AM
share Share
Follow Us on
जसप्रीत बुमराह की मुंबई इंडियंस के लिए IPL 2025 में वापसी, लेकिन कौन होगा प्लेइंग 11 से बाहर? जानिए

मुंबई इंडियंस के फैंस के लिए अच्छी खबर ये है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वापसी के लिए तैयार हैं। आईपीएल 2025 में तीन मैच हार चुकी मुंबई इंडियंस के लिए अब जसप्रीत बुमराह उपलब्ध हैं। जसप्रीत बुमराह सीधे प्लेइंग इलेवन में आएंगे, लेकिन वे किसकी जगह प्लेइंग इलेवन में खेलेंगे? ये एक सवाल सभी के सामने रहेगा, क्योंकि पहले से ही ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर के रूप में दो पेसर टीम के पास हैं और हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर हैं, जो ऑलराउंडर हैं। तिलक वर्मा शायद प्लेइंग इलेवन में ना हों। वे फिर से इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर खेल सकते हैं।

मुंबई इंडियंस आज यानी 7 अप्रैल को अपना पांचवां मुकाबला इस सीजन का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू यानी आरसीबी के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस मैच में निश्चित तौर पर जसप्रीत बुमराह खेलेंगे। इसकी पुष्टि खुद टीम के हेड कोच महेला जयवर्धने ने की है। हालांकि, उनकी जगह किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा? ये बड़ा सवाल है, लेकिन इसका जवाब है कि जसप्रीत बुमराह को अश्विनी कुमार की जगह फाइनल इलेवन में मौका मिलेगा। अभी तक अश्विनी कुमार तीसरे पेसर के तौर पर खेल रहे थे।

ये भी पढ़ें:सिराज का छलका 'चैंपियंस ट्रॉफी वाला दर्द', बोले- मैं इसे पचा नहीं पाया, लेकिन...

अगर मुंबई के पास ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर हैं तो आप जसप्रीत बुमराह का इस्तेमाल कैसे करेंगे? इसका जवाब यह है कि जसप्रीत बुमराह को मिडिल और डेथ ओवर्स में गेंदबाजी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पारी की शुरुआत मुंबई ट्रेंट बोल्ट और दीपक चाहर से ही कराएगी। स्पिनर के तौर पर विग्नेश पुथुर और मिचेल सैंटनर होंगे। चौथे पेसर हार्दिक पांड्या होंगे, जो परिस्थिति को देखते हुए गेंदबाजी के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा बल्लेबाजी में थोड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं, क्योंकि पिछले मैच में रोहित शर्मा नहीं खेले थे।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा, विल जैक्स, रयान रिकेलटन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, राज बावा, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और विग्नेश पुथुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें