Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 Points Table Updated List After SRH vs GT Match 19 Delhi Capitals Gujarat Titans in Top 2 Sunrisers Hyderabad

गुजरात टाइटंस को IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में हुई एंट्री; SRH का हुआ बेड़ा गर्क

  • IPL 2025 Points Table Updated List: शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर आईपीएल 2025 में जीत की हैट्रिक लगाई। इस जीत से टीम पॉइंट्स टेबल में टॉप-2 में पहुंच गई है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 7 April 2025 05:49 AM
share Share
Follow Us on
गुजरात टाइटंस को IPL 2025 पॉइंट्स टेबल में जबरदस्त फायदा, टॉप-2 में हुई एंट्री; SRH का हुआ बेड़ा गर्क

IPL 2025 Points Table Updated List: गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2025 के 18वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से धूल चटाई। इस जीत के साथ जीटी ने इस सीजन अपनी जीत की हैट्रिक भी पूरी की। गुजरात को इस जीत से आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल में भी जबरदस्त फायदा हुआ है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली यह टीम इस जीत के बाद टॉप-2 में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। गुजरात की यह 4 मैचों में तीसरी जीत है और टीम 6 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है। नंबर-1 पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के भी इतने ही अंक है, मगर बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से वह जीटी से आगे है। वहीं लगातार चौथी हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 10वें नंबर पर बनी हुई है।

ये भी पढ़ें:बुमराह RCB के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? MI हेड कोच जयवर्धने ने दिया जरूरी अपडेट

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल की मौजूदा टॉप-4 टीमों पर नजर डालें तो लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स की टीमें हैं।

वहीं 5-5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स क्रमश: 8वें और 9वें पायदान पर है। जिस तरह इस सीजन की शुरुआत हुई है उसे देखकर यह भविष्यवाणी की जा सकती है कि टूर्नामेंट को एक नई चैंपियन टीम मिल सकती है।

टॉप-4 में मौजूद डीसी, आरसीबी और पीबीकेएस ने अभी तक एक भी खिताब नहीं जीता है।

आईपीएल 2025 पॉइंट्स टेबल अपडेटेड लिस्ट

टीममैचजीतहारपॉइंट्सनेट रन रेट
दिल्ली कैपिटल्स3306+1.257
गुजरात टाइटंस4316+1.031
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु3214+1.149
पंजाब किंग्स3214+0.074
कोलकाता नाइट राइडर्स4224+0.070
लखनऊ सुपर जायंट्स4224+0.048
राजस्थान रॉयल्स4224-0.185
मुंबई इंडियंस4132+0.108
चेन्नई सुपर किंग्स4132-0.891
सनराइजर्स हैदराबाद5142-1.629

कैसा रहा हैदराबाद वर्सेस गुजरात मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 152 ही रन बोर्ड पर लगा पाई। नीतिश रेड्डी (31) को छोड़कर टीम का कोई बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। वहीं गेंदबाजी में गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज चमके जिन्होंने 4 ओवर के कोटे में महज 17 रन खर्च कर 4 बड़े शिकार किए और मेजबानों को घूटने टेकने पर मजबूर किया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम को शुरुआत में साई किशोर और जोस बटलर के रूप में दो बड़े झटके लगे। हालांकि इसके बाद कप्तान शुभमन गिल ने वॉशिंगटन सुंदर के साथ 90 रनों की साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखाई। गिल 61 रन बनाकर नाबाद रहे, वहीं वॉशिंगटन सुंदर मात्र 1 रन से अर्धशतक से चूक गए।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज , आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें