Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IPL 2025 RR captain Sanju samson joins Rajasthan Royals squad after declare fit from injury

कप्तान होकर भी सिर्फ 4 दिन पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े संजू सैमसन, जानिए लेट होने की क्या थी वजह

  • कप्तान संजू सैमसन आईपीएल के आगामी सीजन के लिए फिट हो गए हैं। वह सोमवार को राजस्थान रॉयल्स के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा थे। इस दौरान वह राहुल द्रविड़ से मिले, जोकि पैर की चोट से जूझ रहे हैं।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 18 March 2025 02:45 PM
share Share
Follow Us on
कप्तान होकर भी सिर्फ 4 दिन पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम से जुड़े संजू सैमसन, जानिए लेट होने की क्या थी वजह

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ऊंगली की चोट से उबरने के बाद अब अपनी आईपीएल टीम के साथ जुड़ गए हैं। तीस वर्ष के सैमसन ने बेंगलुरू में सेंटर आफ एक्सीलैंस में उपचार पूरा किया। वह सोमवार को रॉयल्स के पहले सत्र में मौजूद थे। सैमसन को इंग्लैंड के खिलाफ भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज के दौरान जोफ्रा आर्चर का बाउंसर लगा था। चोट के बाद उन्हें सर्जरी करानी पड़ी। संजू सैमसन आईपीएल के 18वें सीजन के शुरू होने से सिर्फ चार दिन पहले ही जुड़े हैं, ऐसे में उनके लिए आगामी सीजन से पहले नए खिलाड़ियों से तालमेल बिठाने में वक्त लगेगा।

राजस्थान रॉयल्स ने एक्स पर लिखा, ''हवाई अड्डे से सीधे पहले अभ्यास सत्र की ओर ताकि हमेशा की तरह सभी के चेहरे पर मुस्कान ला सके।'' सैमसन ने रॉयल्स के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ से बात की। देखना यह है कि पूरी तरह फिट होने के बावजूद क्या वह विकेटकीपिंग कर पाते हैं। अगर नहीं तो ध्रुव जुरेल को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। हरफनमौला रियान पराग भी कंधे की चोट से उबर चुके हैं।

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान को इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज के दौरान चोट लगी थी। वहीं संजू सैमसन ने कुछ दिन पहले अंगुली की सर्जरी के बाद रिकवरी प्रक्रिया पूरी कर ली थी।

आईपीएल के आगामी सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने इंडियन प्रीमियर लीग में खिलाड़ियों को रिलीज (टीम के साथ बरकरार नहीं रहना) करने के नियम को खत्म करने की वकालत करते हुए कहा था कि वह अब तक दिग्गज जोस बटलर के टीम का हिस्सा नहीं होने से उबर नहीं सके हैं।

ये भी पढ़ें:रोहित की इस बात से परेशान हैं गांगुली, बोले- टीम इंडिया को जरूरत है कि वे...

सैमसन और बटलर ने सात साल तक रॉयल्स की पारी की शुरुआत की लेकिन टीम ने पिछले साल लीग की बड़ी नीलामी से पहले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी को रिटेन नहीं किया। बटलर आगामी आईपीएल में गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे।

सैमसन ने जियो स्टार से कहा था, ‘‘ आईपीएल आपको एक टीम का नेतृत्व करने और उच्चतम स्तर पर खेलने के साथ करीबी दोस्त बनाने का भी मौका देता है। बटलर मेरे सबसे करीबी दोस्तों में से एक है। हमने सात साल तक एक साथ खेला। इस दौरान हमारी बल्लेबाजी साझेदारी का समय ही इतना लंबा है कि हम एक-दूसरे को अच्छे से समझ गये थे।’’

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, MI Vs LSG, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें