Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़India Women register their joint second highest in ODIs Harleen Deol score 1st international century against west indies

सात साल बाद भारत ने पार किया 350 का आंकड़ा, हरलीन का शतक; सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की

  • भारतीय महिला टीम ने मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे के दौरान 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 358 रन बनाए, जोकि टीम का संयुक्त हाईएस्ट स्कोर है। इससे पहले 2017 में टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 358 रन बनाए थे।

Himanshu Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 05:40 PM
share Share
Follow Us on

भारत ने तीन मैचों की सीरीज के दूसरे महिला वनडे में मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद पांच विकेट पर 358 रन बनाये। भारत ने इस तरह वनडे में अपने सबसे बड़े स्कोर की बराबरी की। इससे पहले टीम ने आयरलैंड के खिलाफ 2017 में दो विकेट पर 358 रन बनाये थे। भारत के लिए हरलीन देयोल ने 115, प्रतिका रावल ने 76 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 52 रन बनाये।

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 110 रन जोड़े। 17वें ओवर में स्मृति मंधाना के रनआउट होने पर इस साझेदारी का अंत हुआ। मंधाना ने 47 गेंदो में सात चौके और दो छक्के लगाते हुए (53) रन बनाये। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी हरलीन देओल ने प्रतिका रावल के साथ पारी को संभाल और तेजी के साथ रन बटोरे। 29वें ओवर में जायडा जेम्स ने प्रतिका रावल को आउटकर वेस्टइंडीज को दूसरी सफलता दिलाई।

प्रतिका रावल ने 86 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के की मदद से (76) रन बनाये। कप्तान हरमनप्रीत कौर 18 गेंदों में (22) रन बनाकर तीसरे विकेट के रूप में आउट हुई। 48वें ओवर में किआना जोसेफ ने हरलीन देओल को आउट कर वेस्टइंडीज की चौथी सफलता दिलाई। हरलीन देओल ने 103 गेंदों में 16 चौके लगाते हुए (115) रनों की पारी खेली। पांचवें विकेट के रूप में जेमिमाह रॉड्रिग्स आउट हुई। उन्होंने 36 गेंदों में छह चौके और एक छक्के लगाते हुए (52) रन बनाये।

ये भी पढ़ें:14 साल में सिर्फ तीन हार, मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा; देखिए आंकड़े

भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 358 रनों का स्कोर खड़ा किया। ऋचा घोष (13) और दीप्ति शर्मा (चार) रन बनाकर नाबाद रही। वेस्टइंडीज की ओर से जायडा जेम्स,डिएंड्रा डॉटिन,किआना जोसेफ और ऐफी फ्लेचर ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें