Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Sat, 04 Jan 2025 01:04 PM हमें फॉलो करें IND vs AUS Highlights 5th Test Day 2: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। दूसरे दिन के अंत तक भारत का स्कोर दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन हो गया है, कुल लीड 145 रनों की है। ऋषभ पंत की तूफानी पारी के दम पर भारत इस स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रहा है। पंत ने 33 गेंदों पर 6 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 61 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई बल्लेबाज अभी तक 25 रन का आंकड़ा नहीं छू पाया। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं। इससे पहले भारत के 185 रनों के सामने ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 181 रनों पर ढेर हुआ। तीसरे दिन भारत की नजरें 200 पार के स्कोर तक पहुंचे पर होगी। पिछले 25 सालों में एससीजी पर केवल एक बार 200+ का टारगेट चेज हुआ है।
AUS 181
IND 185 & 141/6
4 Jan 2025, 12:42:09 PM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: दूसरे दिन का अंत, भारत की लीड 145 रनों की
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है, भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 141 रन बोर्ड पर लगा दिए हैं। 4 रनों की बढ़त की बदौलत लीड 145 रनों की हो गई है। क्रीज पर रविंद्र जडेजा के साथ वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं।
4 Jan 2025, 12:27:49 PM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: आज के दिन बने 300 से अधिक रन
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन अभी तक 78 ओवर का खेल हो गया है जिसमें 309 रन बने हैं और 15 विकेट गिरे हैं। तीसरे दिन मैच खत्म होने की पूरी-पूरी संभावनाएं हैं।
4 Jan 2025, 12:19:06 PM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: नीतीश का गैर जिम्मेदाराना शॉट
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: मेलबर्न टेस्ट के हीरो नीतीश रेड्डी ने सिडनी की दूसरी पारी में भी निराश किया। इस बार वह बड़ा ही गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर आउट हुए। स्कॉट बोलैंड की गेंद पर मिड ऑफ के ऊपर से शॉट मारने के प्रयास में वह मिस हिट कर बैठे, कमिंस ने आसान सा कैच लपक उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।
4 Jan 2025, 12:07:01 PM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारत की नजरें 200 पार के टारगेट पर?
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: पिछले 25 सालों में एससीजी पर केवल एक बार 200+ का टारगेट चेज हुआ है। ऐसे में टीम इंडिया की नजरें सबसे पहले लीड को 200 के पार पहुंचाने पर होगी।
4 Jan 2025, 11:53:32 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: पैट कमिंस का शिकार बने ऋषभ पंत
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: 33 गेंदों पर 61 रन बनाकर ऋषभ पंत पवेलियन लौट गए हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया। 23वें ओवर में कमिंस की गेंद पर पंत कॉट बिहाइंड आउट हुए।
4 Jan 2025, 11:49:31 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारत के लिए दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: ऋषभ पंत ने 29 गेंदों पर भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज अर्धशतक जड़ा है। उन्होंने कपिल देव के रिकॉर्ड को एक बार फिर तोड़ा है जिन्होंने 30 गेंदों पर यह कारनामा किया था। टॉप पर भी पंत का नाम है, वह इससे पहले 28 गेंदों पर क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में अर्धशतक जड़ चुके हैं।
4 Jan 2025, 11:45:20 AM IST
IND vs AUS Live Score: पंत का तूफानी अर्धशतक
IND vs AUS Live Score: ऋषभ पंत ने 22वें ओवर में मिचेल स्टार्क को बैक टू बैक मिड विकेट में दो छक्के जड़े, इसी के साथ उन्होंने अपना तूफानी अर्धशतक 29 गेंदों पर पूरा किया। पंत से इसी तरह की बैटिंग चाहिए थी।
4 Jan 2025, 11:27:15 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारतीय टीम की लीड 100 के पार
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारत की लीड 100 रन के पार पहुंच गई है। पंत फिफ्टी के करीब हैं। उन्होंने 18 गेंदों में 34 रन बटोर लिए हैं। जडेजा 2 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
4 Jan 2025, 11:14:32 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: नहीं चला शुभमन गिल का बल्ला
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारतीय लड़खड़ा गई है। भारत ने 80 रनों से पहले ही चार विकेट गंवा दिए हैं। शुभमन गिल का दूसरी पारी में भी बल्ला नहीं चला। उन्होंने 15 गेंदों में 13 रन बनाए, जिसमें दो चौके शामिल हैं। उन्हें ब्यू वेबस्टर ने 16वें ओवर में विकेट के पीछे कैच कराया।
4 Jan 2025, 11:02:30 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: कोहली बने भी बोलैंड का शिकार
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: विराट कोहली भी बोलैंड का शिकार बन गए हैं। उन्होंने 14वें ओवर की पहली गेंद पर स्मिथ को कैच थमाया। उन्हें एक बार फिर ऑफ स्टंप के करीब की गेंद पर छेड़छाड़ का खामियाजा भुगतना पड़ा। उन्होंने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 6 रन बनाए।
4 Jan 2025, 10:53:02 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारतीय टीम पहुंची 50 के पार
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: भारतीय टीम ने 12वें ओवर में 50 का आंकड़ा पार किया है। बोलैंड द्वारा डाले गए इस ओवर में विराट कोहली के बल्ले से चौका निकला। कोहली 6 और शुभमन गिल 7 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
4 Jan 2025, 10:40:55 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: बोलैंड ने उगली आग, किया जायसवाल का शिकार
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: 10वां ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड ने यशस्वी जायसवाल को बोल्ड कर भारत को दोहरा झटका दे दिया है। जायसवाल 22 रन बनाकर आउट हुए। अब विराट कोहली क्रीज पर उतरे हैं।
4 Jan 2025, 10:30:13 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: राहुल ने फिर किया निराश
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: 8वां ओवर लेकर आए स्कॉट बोलैंड ने तीसरी गेंद पर केएल राहुल को बोल्ड कर भारत को तीसरा झटका दे दिया है। राहुल 13 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। पहली पारी में भी उन्होंने निराश किया था। यशस्वी जायसवाल का साथ देने अब शुभमन गिल आए हैं।
4 Jan 2025, 10:15:48 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: मिचेल स्टार्क ही हो रही है जमकर पिटाई
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: मिचेल स्टार्क अपने पहले तीन ओवर में 23 रन खर्च कर चुके हैं। केएल राहुल ने भी अब उन्हें बैकवर्ड स्क्वॉयर लेग की दिशा में चौका लगाया। राहुल 8 तो जायसवाल 20 रन बनाकर क्रीज पर। भारत की लीड 37 रनों की हो गई है।
4 Jan 2025, 10:10:42 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: केएल राहुल ने भी चौके के साथ खोला खाता
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: चौथा ओवर लेकर आए पैट कमिंस की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर केएल राहुल ने भी अपना खाता खोल लिया है, भारत की यह धमाकेदार शुरुआत है।
4 Jan 2025, 09:54:46 AM IST
IND vs AUS Live Score: जायसवाल ने दी धमाकेदार शुरुआत, लगाई चौकों की हैट्रिक
IND vs AUS Live Score: दूसरी पारी का आगाज करने उतरी टीम इंडिया को यशस्वी जायसवाल ने धमाकेदार शुरुआत दी। उन्होंने स्टार्क के पहले ही ओवर में चौकों की हैट्रिक लगाई।
4 Jan 2025, 09:35:36 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: 181 पर ऑस्ट्रेलिया ढेर
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: मोहम्मद सिराज ने स्कॉट बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी को 181 रनों पर समेट दिया है, भारत ने पहली पारी के बाद 4 रनों की लीड हासिल कर ली है। सिराज की यह पारी की तीसरी सफलता है।
4 Jan 2025, 09:12:59 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: वेबस्टर लौटे पवेलियन
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्यू वेबस्टर को 57 के निजी स्कोर पर आउट कर भारत को 9वीं और बड़ी सफलता दिला दी है। अब टीम इंडिया मेजबानों पर लीड हासिल कर सकती है। हालांकि आखिरी जोड़ी नाथन लाइन और स्कॉट बोलैंड की होगी जिन्होंने मेलबर्न में परेशान किया था।
4 Jan 2025, 08:59:13 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: नीतीश रेड्डी को मिली पहली सफलता
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस के रूप में नीतीश रेड्डी को पारी की पहली सफलता मिली, विराट कोहली ने स्लिप में शानदार कैच पकड़ा। भारत के पास अब 23 रनों की बढ़त है, टीम इंडिया की नजरें इन 23 रनों के अंदर ही ऑस्ट्रेलिया को समेटने पर होगी।
4 Jan 2025, 08:49:40 AM IST
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: स्कैन के लिए गए जसप्रीत बुमराह
IND vs AUS Live Score, 5th Test Day 2: जसप्रीत बुमराह को कहां और कैसे चोट लगी है इसका तो नहीं पता चला है, मगर वह सपोर्ट स्टाफ के साथ अस्पताल जरूर जाते दिखे। यह भारतीय टीम के लिए बहुत बुरी खबर है।