यौनशोषण का आरोपित गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Sultanpur News - गोसाईगंज,संवाददाता यौनशोषण का आरोपित गिरफ्तार कर भेजा गया जेलयौनशोषण का आरोपित गिरफ्तार कर भेजा गया जेलयौनशोषण का आरोपित गिरफ्तार कर भेजा गया जेलयौनशो
गोसाईगंज,संवाददाता गोसाईगंज पुलिस ने शनिवार को शादी का झांसा देकर युवती के साथ यौन शोषण करने वाले आरोपित को अट्ठारह घण्टे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि बहाउद्दीनपुर के अमन निषाद ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसा लिया। शादी का झांसा देकर अमन ने युवती का एक वर्ष तक यौन शोषण किया। जब मामले की जानकारी युवती के परिजनों को हुई, तो उन सब ने अमन के माता-पिता से बातचीत की। जिसके बाद अमन शादी करने के लिए राजी हो गया। सुलहनामे के जरिये 15 जनवरी को कोर्टमैरिज करने की सहमति बनी। आरोप है जब युवती के परिवारजन निर्धारित दिन पर युवक के घर गए तो अमन और उसकी मां शांति और पिता हीरालाल ने शादी से इनकार कर गाली-गलौज करते हुए जान से मरवा देने की धमकी दी। युवती की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार शाम को अमन के खिलाफ दुराचार और उसके माता-पिता के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने की धारा में केस दर्ज किया था। पुलिस को आरोपित की तलाश थी। रविवार सुबह साढे ग्यारह बजे उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्रा ने हेड कांस्टेबल महेश पाण्डेय के साथ यौनशोषण के आरोपित युवक अमन निषाद पुत्र हीरालाल निषाद निवासी लाल शाह का पुरवा बहाउद्दीनपुर को उघरपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया न्यायालय ने आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।