Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsAdvocate s Clerk Robbed and Assaulted by Auto Driver and Accomplices in Fatehpur

बदमाशों ने अधिवक्ता के मुंशी का साढ़े सात हजार लूट कर नहर में फेंका

Barabanki News - फतेहपुर में शुक्रवार शाम एक अधिवक्ता के मुंशी को ऑटो चालक और दो बदमाशों ने लूटने के बाद शारदा सहायक नहर में फेंक दिया। मुंशी ने पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि बदमाशों ने उसकी पर्स...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSun, 19 Jan 2025 12:33 AM
share Share
Follow Us on

फतेहपुर। तहसील से शुक्रवार की शाम को घर लौट रहे एक अधिवक्ता के मुंशी को आटो चालक नहर पटरी पर सुनसान जगह ले गया। मुंशी का आरोप है कि ऑटो में बैठे दो बदमाश व चालक ने उसके साथ मारपीट की और पर्स में रखे आधार कार्ड व साढ़े सात हजार रुपये लूट लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे शारदा सहायक नहर में फेंक दिया। किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे पीड़ित मुंशी ने घरवालों को घटना की जानकारी दी। शनिवार की दोपहर पीड़ित ने भगौली चौकी में लूट की तहरीर दी है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की। पुलिस का कहना है मामला संदिग्ध लग रहा है। इसकी जांच की जा रही है। रास्ते में ऑटो पर बैठे थे बदमाश: बड्डूपुर थाना क्षेत्र शैलीकीरतपुर गांव निवासी अमित कुमार वर्मा पुत्र प्रेमचंद ने बताया कि वह अधिवक्ता रामसरन वर्मा के मंुशी हैं। फतेहपुर तहसील में उनके साथ बैठते हैं। अमित ने बताया कि शुक्रवार की शाम करीब साढ़े छह बजे काम समाप्त होने पर उसने भगौली जाने के लिए फतेहपुर कस्बा के पटेल तिराहा से ऑटो पर बैठा था। कसियापुर चौराहा पर दो अन्य लोग इस ऑटो में बैठे। भगौली नहर पुल पर पहुंचने पर चालक ने कहा इन दोनों सवारियों को साइफन उतारना है। इसके बाद वह उसे भगौली छोड़ देगा।

अचानक कर दिया हमला: पीड़ित अमित ने बताया कि साइफन पर पहुंचने पर अचानक ऑटो चालक व ऑटो में बैठे दोनों व्यक्तियों ने उस पर हमला कर दिया। मारपीट की और उसके पर्स में करीब साढ़े सात हजार रुपये, आधार कार्ड आदि छीन लिया। इसके बाद बदमाशों ने उसे शारदा सहायक नहर में फेंक दिया।

शनिवार को दी तहरीर: पीड़ित ने बताया कि किसी तरह नहर से निकल कर उसने जान बचाई। इस घटना से वह डरा सहमा था। वह चुपचाप घर चला गया। घरवालों को घटना की जानकारी दी। पीड़ित ने शनिवार की दोपहर भगौली पुलिस चौकी पर पहुंच कर घटना की तहरीर दी।

घटनास्थल की पुलिस ने की जांच: तहरीर मिलने के बाद भगौली पुलिस चौकी प्रभारी कालका प्रसाद वादी अमित को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे। वहां जांच पड़ताल की। इसके साथ ही वादी अमित से भी कई सवाल पूछे।

थानेदार बड्डूपुर मनोज कुमार ने बताया कि तहरीर मिली है। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की है। लेकिन मौके पर ऐसे कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं जिससे लूट की पुष्टि हो। मामला संदिग्ध लगा रहा है। लेकिन सभी बिन्दुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें