मजहब और सियासत को अलग रखना जरूरी; अमानतुल्लाह की हरकत पर भड़कीं कांग्रेस प्रत्याशी
- अरीबा ने कहा, 'शुक्रवार रात एक बहुत ही अफसोसजनक वाकिया सामने आया। जब AAP विधायक अमानतुल्लाह खान साहब ने एक पॉलिटिकल प्रोग्राम कराया है। बहुत तकलीफदेह बात है, मस्जिद जो अल्लाह का पाक घर है, जहां पर अल्लाह हू अकबर कहा जाता है, वहां केजरीवाल जिंदाबाद और अमानतुल्लाह जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
दिल्ली का ओखला विधानसभा क्षेत्र मुस्लिम बहुल इलाका है। आम आदमी पार्टी ने यहां से अपने वर्तमान विधायक अमानतुल्लाह खान को एकबार फिर चुनावी मैदान में उतारा, वहीं कांग्रेस ने पूर्व विधायक मोहम्मद आसिफ खान की बेटी अरीबा खान को प्रत्याशी बनाया है। जिसके बाद इस सीट की लड़ाई काफी रोचक हो गई है। इस बीच शनिवार को कांग्रेस उम्मीदवार अरीबा, AAP प्रत्याशी अमानतुल्लाह की एक हरकत पर भड़क गईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर अपना गु्स्सा जाहिर किया।
दरअसल शुक्रवार रात को अमानतुल्लाह खान ने इलाके के जसोला गांव में स्थित गौसिया मस्जिद में जाकर अपना चुनाव प्रचार किया था, इसी बात से अरीबा नाराज हो गईं और उन्होंने मजहब और सियासत को अलग रखने की नसीहत देते AAP प्रत्याशी के ऐसा करने पर नाराजगी जताई।
इस बारे में प्रतिक्रिया देते हुए अरीबा खान ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके साथ लिखा, 'मस्जिद की पाकीज़गी को सियासत से बचाएं। अमानतुल्लाह का मस्जिद के अंदर चुनाव प्रचार करना न सिर्फ शर्मनाक है, बल्कि मस्जिदों की पाकीज़गी और इबादतगाह की गरिमा का भी मज़ाक है।'
आगे उन्होंने लिखा, 'मस्जिद इबादत और रूहानियत की जगह है, न कि सियासी एजेंडा चलाने का मंच। जो लोग मस्जिद में सियासी प्रचार करते हैं, वे इस मुकद्दस जगह की अहमियत को भूल रहे हैं। मजहब और सियासत को अलग रखना जरूरी है। मस्जिदें इबादत के लिए हैं, न कि वोट मांगने के लिए।'
वीडियो में अरीबा ने कहा, 'कल रात एक बहुत ही अफसोसजनक वाकिया सामने आया। जसोला गांव की गौसिया मस्जिद के अंदर आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान साहब ने एक पॉलिटिकल प्रोग्राम कराया है। बहुत तकलीफदेह बात है, मस्जिद जो अल्लाह का पाक घर है, जहां पर अल्लाह हू अकबर कहा जाता है, वहां केजरीवाल जिंदाबाद और अमानतुल्लाह जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
आगे उन्होंने कहा, 'वहां आम आदमी पार्टी के झंडे लगाए गए, गले में पटके पहनाए गए। ये बहुत ही तकलीफ का मुकाम है कि ऐसी जगह पर एक ऐसे आदमी के लिए वोट मांगा जा रहा है, जो वक्फ बोर्ड पर गबन कर गया और एक ऐसे लीडर के लिए वोट मांगा जा रहा है, जिसने कोविड के दौरान मरकज पर ताला लगवा दिया था। इसका जवाब जनता अपनी अदालत में भी देगी और इंशा अल्लाह, अल्लाह की अदालत में भी इसका फैसला जरूर होगा।'
इससे पहले मस्जिद में प्रचार करने पहुंचे अमानतुल्लाह खान ने अपने प्रचार के बारे में बताते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘ओखला विधानसभा के गौसिया मस्जिद, जसोला गांव में अवाम से मुलाकात की। आपका भरोसा ही मेरी हिम्मत है।मैं वादा करता हूँ कि हर समस्या का हल निकालकर ओखला को तरक्की की नई मिसाल बनाऊंगा।’