Hindi NewscricketIndia vs Australia Live score 4th test day 1 Mcg Ind vs Aus Boxing day test match live updates 26 dec hindi commentary

India vs Australia 4th Test Highlight: MCG टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6; 4 बैटर्स ने जड़े अर्धशतक

India vs Australia 4th Test Day 1 Highlight: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच आज यानी 26 दिसंबर से खेला जा रहा है। एमसीजी में जारी इस मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया है।

India vs Australia 4th Test Highlight: MCG टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 311/6; 4 बैटर्स ने जड़े अर्धशतक

Indian Test Team Akash Deep

Vikash Gaur| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली | Thu, 26 Dec 2024 12:40 PM
हमें फॉलो करें

India vs Australia 4th Test Day 1 Highlight: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबल मेलबर्न में खेला जा रहा है। इस बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का दबदबा देखने को मिला। भारत को 6 विकेट जरूर मिले, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने 4 बल्लेबाजों के अर्धशतकों के दम पर 311 रन बना दिए। ऑस्ट्रेलिया को दमदार शुरुआत सैम कोंस्टास और उस्मान ख्वाजा ने दिलाई। कोंस्टास ने 60 रनों की पारी खेली। उस्मान ख्वाजा 57 रन बनाकर आउट हुए। मार्नस लाबुशेन 72 रन बनाकर आउट हुए। 3 मैचों के बाद सीरीज 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पहला मैच भारत ने जीता था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी। गाबा में मैच ड्रॉ रहा था।

AUS 311/6

26 Dec 2024, 12:40:24 PM IST

India vs Australia Live score: पहले दिन का खेल समाप्त

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल समाप्त हो गया। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 311 पर 6 विकेट है। बुमराह ने तीन विकेट निकाले।

26 Dec 2024, 12:17:36 PM IST

India vs Australia Live score: आकाश दीप को मिला विकेट

आकाश दीप ने एलेक्स कैरी को नई गेंद से पहली गेंद पर ही आउट कर दिया। आकाश ने इस मैच में अच्छी गेंदबाजी अब तक की थी, लेकिन विकेट उनको नहीं मिला था। एलेक्स कैरी 31 रन बनाकर आउट हुए।

26 Dec 2024, 12:01:27 PM IST

India vs Australia Live score: स्मिथ-कैरी के बीच साझेदारी पनपी

3 विकेट भारत को 9 रनों के भीतर मिले, लेकिन इसके बाद 40 से ज्यादा रनों की साझेदारी छठे विकेट के लिए स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी के बीच हो चुकी है।

26 Dec 2024, 11:27:06 AM IST

India vs Australia Live score: स्मिथ ने भी जड़ा अर्धशतक

स्टीव स्मिथ ने भी ऑस्ट्रेलिया के लिए अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने 71 गेंदों में 5 चौकों की मदद से अर्धशतक पूरा किया। एक शतक वे इस सीरीज में जड़ चुके हैं।

26 Dec 2024, 11:18:28 AM IST

India vs Australia Live score: बुमराह ने मार्श का भी किया काम तमाम

जसप्रीत बुमराह ने शायद दिन के अपने आखिरी स्पेल में ट्रैविस हेड के बाद मिचेल मार्श को चलता किया। वे 4 रन बनाकर ऋषभ पंत के हाथों कैच आउट हुए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है।

26 Dec 2024, 11:07:04 AM IST

India vs Australia Live score: हेड बने बुमराह का शिकार

ट्रैविस हेड का मेलबर्न में जसप्रीत बुमराह ने खाता तक नहीं खुलने दिया। ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका बुमराह ने दिया।

26 Dec 2024, 10:59:32 AM IST

India vs Australia Live score: लाबुशेन लौटे पवेलियन

मार्नस लाबुशेन को 72 के निजी स्कोर पर वॉशिंगटन सुंदर ने विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। इस तरह भारत को तीसरी सफलता मिली।

26 Dec 2024, 10:28:59 AM IST

India vs Australia Live score: ऑस्ट्रेलिया 210 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 210 के पार हो गया है। भारत के लिए कोई भी प्लान काम नहीं कर रहा।

26 Dec 2024, 10:17:36 AM IST

India vs Australia Live score: भारत ने दूसरा रिव्यू गंवाया

आकाश दीप की अपील और ऋषभ पंत के कहने पर रोहित शर्मा ने स्टीव स्मिथ के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन भारत ने अपना तीन में से दूसरा रिव्यू गंवाया।

26 Dec 2024, 10:11:48 AM IST

India vs Australia Live score: लाबुशेन ने जड़ी फिफ्टी

मार्नस लाबुशेन के बल्ले से दूसरा अर्धशतक बीजीटी में आया है। उन्होंने इस बार 114 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अर्धशतक जड़ा। इस पारी का ये ऑस्ट्रेलिया के लिए तीसरा अर्धशतक है।

26 Dec 2024, 10:08:22 AM IST

India vs Australia Live score: तीसरे सेशन के गेम शुरू

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के तीसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है।

26 Dec 2024, 09:45:20 AM IST

India vs Australia Live score: टी ब्रेक तक भारत बैकफुट पर

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन टी ब्रेक तक भारत बैकफुट पर है। ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन बना लिए हैं और सिर्फ दो विकेट गिरे हैं।

26 Dec 2024, 09:43:26 AM IST

India vs Australia Live score: दूसरा सेशन भी मेजबानों के नाम

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन के दूसरे सेशन का खेल भी मेजबानों के नाम रहा। रन जरूर कम बने, लेकिन विकेट सिर्फ एक ही गंवाया। इस समय स्कोर 53 ओवर के बाद 176/2 है। 28 ओवर में 64 रन बने और एक विकेट गिरा।

26 Dec 2024, 09:14:12 AM IST

India vs Australia Live score: ख्वाजा बने बुमराह का शिकार

उस्मान ख्वाजा को 57 रन के निजी स्कोर पर जसप्रीत बुमराह ने केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया और दूसरी सफलता भारत को दिलाई।

26 Dec 2024, 08:23:46 AM IST

India vs Australia Live score: ख्वाजा का अर्धशतक

उस्मान ख्वाजा ने 101 गेंदों में 6 चौकों की मदद से अपना अर्धशतक पूरा किया। इस सीरीज में उनका ये पहला अर्धशतक है। इस सीरीज में अभी तक ऑस्ट्रेलिया का एक भी ओपनर अर्धशतक नहीं जड़ पाया था, लेकिन इस मैच में दोनों ओपनरों ने अर्धशतक जड़ा है।

26 Dec 2024, 08:10:08 AM IST

India vs Australia Live score: रनों पर लगाम, लेकिन तलाश विकेट की

भारत ने दूसरे सेशन में रनों पर लगाम लगाई है, लेकिन दूसरे विकेट की तलाश टीम इंडिया को है। आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कर रहे हैं।

26 Dec 2024, 07:46:32 AM IST

India vs Australia Live score: दूसरे सेशन का खेल शुरू

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है। पहला सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। भारत को दूसरे विकेट की तलाश है। उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं।

26 Dec 2024, 07:01:57 AM IST

India vs Australia Live score: ऑस्ट्रेलिया के नाम पहला सेशन

बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच के पहले दिन के पहले सेशन में 25 ओवर का खेल हुआ। ये सेशन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर 112 रन बनाए। सैम कोंस्टास 60 रन बनाकर आउट हुए।

26 Dec 2024, 06:55:30 AM IST

India vs Australia Live score: ऑस्ट्रेलिया 100 के पार

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 100 के पार हो चुका है। अभी 25 ओवर का खेल भी नहीं हुआ है। पहले सेशन का खेल समाप्ति की ओर है। ऑस्ट्रेलिया का एक ही विकेट गिरा है।

26 Dec 2024, 06:39:00 AM IST

India vs Australia Live score: भारत को पहली सफलता

सैम कोंस्टास को रविंद्र जडेजा ने अपने दूसरे ही ओवर में चलता किया। वे पहले अंपायर्स कॉल पर बच गए थे, लेकिन इस बार उन्होंने साफ LBW आउट किया। वे 65 गेंदों में 60 रन बनाकर आउट हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।