Lokesh Khera| लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्ली |
Sat, 23 Nov 2024 11:06 AM हमें फॉलो करें India vs Australia Day 1 Highlights: इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की टेस्ट सीरीज पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 150 ही रन बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 67 रन बनाए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 14 के स्कोर पर अपना पहला विकेट मैकस्वीनी के रूप में खोया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट किया। बुमराह ने 19 के स्कोर पर ख्वाजा को अपना दूसरा शिकार बनाया, अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ भी LBW आउट हुए। इसके बाद हर्षित राणा ने 31 के स्कोर पर ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को आउट किया। सिराज ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को कैच आउट करवाया। भारत की ओर से बुमराह ने 4, सिराज ने दो और हर्षित ने एक विकेट लिया।
भारतीय पारी की बात करें तो युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और देवदत्त पड्डिकल तो खाता भी नहीं खोल पाये, जबकि विराट कोहली (पांच) का खराब फॉर्म जारी रहा। विराट कोहली को सुबह के सत्र की सबसे बेहतरीन गेंद खेलने को मिली जब हेजलवुड ने उन्हें शॉर्ट गेंद डाली और वह स्लिप में कैच दे बैठे। राहुल जितनी देर क्रीज पर रहे, बेसिक्स पर पूरी तरह से अमल किया। शरीर पर आती गेंदों को खेला और बाकी गेंदों को छोड़ा। उन्होंने कुछ अच्छे पुश ड्राइव भी लगाये। वह लंच से दस मिनट पहले आउट हुए। पंत (78 गेंद में 37 रन) और रेड्डी ने सातवें विकेट के लिये 48 रन की साझेदारी की। जिसकी बदौलत भारत 150 तक पहुंचने में सफल रहा। स्टार्क ने 11 ओवर में 14 रन देकर दो विकेट लिये, जबकि हेजलवुड ने 13 ओवर में 29 रन देकर चार विकेट चटकाये । कमिंस ने 15 . 4 ओवर में 67 रन देकर दो विकेट लिये।
IND 150
AUS 67/7
ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिशेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेट कीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड
भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रित बुमरा (कप्तान), मोहम्मद सिराज
22 Nov 2024, 03:32:54 PM IST
India vs Australia Live Score: भारत ने की वापसी
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के शुरुआती दो सेशन में अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन आखिरी सेशन में भारतीय गेंदबाजों ने वापसी कराई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में सिर्फ 67 के स्कोर पर सात विकेट झटक लिए हैं। बुमराह ने चार, सिराज ने दो और हर्षित को एक सफलता मिली। इससे पहले भारत ने पहली पारी में 150 रन बनाए थे।
22 Nov 2024, 03:09:43 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया के 50 रन हुए पूरे
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 24वें ओवर में 50 रन पूरे कर लिए हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 6 विकेट गंवा दिए हैं।
22 Nov 2024, 02:56:25 PM IST
India vs Australia Live Score: सिराज ने लाबुशेन को भेजा पवेलियन
India vs Australia Live Score: मोहम्मद सिराज ने मार्नस लाबुशेन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया है। लाबुशेन ने 52 गेंद में दो रन बनाए।
22 Nov 2024, 02:51:53 PM IST
India vs Australia Live Score: लाबुशेन ने एक छोर संभाला
India vs Australia Live Score: मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलियाई पारी का एक छोर संभाल कर रखा है। वह 51 गेंद में दो रन बनाकर खेल रहे हैं।
22 Nov 2024, 02:33:36 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की आधी टीम पवेलियन लौटी
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया को 17वें ओवर में बड़ा झटका लगा है। सिराज ने मिचेल मार्श को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। मार्श 19 गेंद में 6 रन ही बना सके।
22 Nov 2024, 02:17:00 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने 14 ओवर में बनाए 37 रन
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 37 रन बना लिए हैं। मार्श 10 गेंद में 5 और लाबुशेन 30 गेंद में एक रन बनाकर खेल रहे हैं।
22 Nov 2024, 02:01:04 PM IST
India vs Australia Live Score: राणा को पहली सफलता
India vs Australia Live Score: 12वां ओवर लेकर आए हर्षित राणा ने पहली ही गेंद पर ट्रेविस हेड को बोल्ड कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। यह राणा के टेस्ट करियर की पहली विकेट है।
22 Nov 2024, 01:43:00 PM IST
India vs Australia Live Score: हर्षित राणा की आग उगलती गेंदबाजी
India vs Australia Live Score: अपने डेब्यू मैच का पहला ही ओवर हर्षित राणा ने मेडन डाला। इस दौरान उन्होंने मार्नस लाबुशेन को खूब छकाया।
22 Nov 2024, 01:36:58 PM IST
India vs Australia Live Score: जसप्रीत बुमराह का कहर, स्मिथ भी हुए आउट
India vs Australia Live Score: जसप्रीत बुमराह ने पहली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को LBW आउट कर भारत को बड़ी सफलता दिला दी है। ऑस्ट्रेलिया 19 के स्कोर पर तीन विकेट खो चुका है।
22 Nov 2024, 01:34:54 PM IST
India vs Australia Live Score:ख्वाजा लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score: 7वें ओवर की चौथी गेंद पर जसप्रीत बुमराह ने उस्मान ख्वाजा का शिकार किया। ख्वाजा स्लिप में विराट कोहली को कैच थमा बैठे। इस बार विराट ने कोई गलती नहीं की।
22 Nov 2024, 01:30:10 PM IST
India vs Australia Live Score: सिराज को दबाव बनाना हुआ जरूरी
India vs Australia Live Score: एक छोर से जसप्रीत बुमराह तो दबाव बना रहे हैं, मगर सिराज ऐसा करने में अभी तक कामयाब नहीं हुए हैं। भारत को और विकेट हासिल करने हैं तो सिराज को दबाव बनाने की जरूरत है। बुमराह ने 3 ओवर में 7 तो इतने ही ओवर में सिराज ने 12 रन दिए हैं।
22 Nov 2024, 01:25:35 PM IST
India vs Australia Live Score: बुमराह कर रहे हैं लाबुशेन को परेशान
India vs Australia Live Score: भारत को ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विकेट की खुशबू आने लगी है। जसप्रीत बुमराह मार्नस लाबुशेन को खूब परेशान कर रहे हैं। स्लिप में विराट कोहली ने उनका एक कैच टपकाया, नहीं तो भारत दूसरा विकेट हासिल कर चुका होता।
22 Nov 2024, 01:14:59 PM IST
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
India vs Australia Live Score: ऑस्ट्रेलिया की पारी का आगाज भी शानदार नहीं रहा तीसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने मैकस्वीनी को LBW आउट कर मेजबानों को पहला झटका दिया।
22 Nov 2024, 12:45:12 PM IST
India vs Australia Live Score: 150 पर सिमटा भारत
India vs Australia Live Score: 50वें ओवर की चौथी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में नीतिश रेड्डी भी हुए आउट। इनके पास कोई और ऑप्शन नहीं था। वह 41 के निजी स्कोर के साथ टीम के टॉप स्कोरर रहे।
22 Nov 2024, 12:31:43 PM IST
India vs Australia Live Score: नीतिश रेड्डी ने जड़ा शानदार छक्का
India vs Australia Live Score: 48वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस की आखिरी गेंद पर नीतिश राणा ने अपर कट शॉट लगाकर 6 रन बटोरे। यह उनकी पारी का पहला छक्का है। वह 54 गेंदों पर 34 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
22 Nov 2024, 12:25:05 PM IST
India vs Australia Live Score: हर्षित राणा भी लौटे पवेलियन
India vs Australia Live Score: 47वें ओवर में हेजलवुड ने हार्षित राणा का शिकार किया। स्लिप में मैकस्वीनी और लाबुशेन ने शानदार रिले कैच पकड़ा।
22 Nov 2024, 12:19:41 PM IST
India vs Australia Live Score: पंत के रूप में भारत को लगा बड़ा झटका
India vs Australia Live Score: 46वां ओवर लेकर आए पैट कमिंस ने पंत और रेड्डी की पार्टनरशिप को तोड़ा। पंत 37 के निजी स्कोर पर आउट हुए। 7वें विकेट के लिए दोनों के बीच 48 रनों की साझेदारी हुई।
22 Nov 2024, 11:46:06 AM IST
India vs Australia Live Score: पंत को भी मिला जीवनदान
India vs Australia Live Score: 39वां ओवर लेकर आए मिचेल स्टार्क की चौथी गेंद पर ऋषभ पंत बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में गेंद को हवा में मार बैठे। पैट कमिंस उस ऊंचे कैच को पकड़ नहीं पाए, नहीं तो भारत को 7वां झटका लग गया होता। पंत 27 तो रेड्डी 15 रन बनाकर क्रीज पर।
22 Nov 2024, 11:36:17 AM IST
India vs Australia Live Score: बाल-बाल बचे नीतिश रेड्डी
India vs Australia Live Score: 37वें ओवर में मिचेल स्टार्क की पांचवी गेंद नीतिश रेड्डी के ग्लव्स पर लगकर विकेट कीपर ऐलेक्स कैरी के दस्तानों में गई। अंपायर ने इसे आउट नहीं दिया और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी इसके लिए रिव्यू का इस्तेमाल नहीं किया।
22 Nov 2024, 11:30:02 AM IST
IND vs AUS Live Score- नीतिश रेड्डी ने भी खोले हाथ
IND vs AUS Live Score- 36वां ओवर लेकर आए नाथन लायन की दूसरी गेंद पर नीतिश रेड्डी ने लॉन्ग ऑफ की दिशा में तो पांचवी गेंद पर कवर्स की दिशा में शानदार चौका लगाया। अब यही जोड़ी भारत की लाज बचा सकती है।