सिडनी टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम से मिले प्रधानमंत्री अल्बनीज, बुमराह की तारीफ की
- ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बुधवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बुमराह की तारीफ की और कोहली के साथ फोटो खिंचवाई।
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने पांचवें टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया और भारत की क्रिकेट टीम से मुलाकात की। उन्होंने बुधवार को गॉवस्कर-बॉर्डर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की सराहना की। ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है और सिडनी टेस्ट का नतीजा यह तय करेगा कि मेजबान टीम एक दशक से भी अधिक समय के बाद ट्रॉफी हासिल कर पाती है या नहीं।
अल्बनीज ने दोनों टीम के साथ तस्वीरें पोस्ट करते हुए टिप्पणी की, ‘‘ऑस्ट्रेलिया और भारत की टीम ने हमें पहले ही गर्मियों में शानदार क्रिकेट दिखाया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब शुक्रवार को पांचवां टेस्ट शुरू होगा तो मैकग्रा फाउंडेशन के महान काम के समर्थन में एससीजी गुलाबी रंग से भर जाएगा। चलो ऑस्ट्रेलिया।’’
स्थानीय मीडिया के अनुसार अल्बनीज ने सीरीज में बुमराह के शानदार प्रदर्शन की सराहना की। बुमराह ने अब तक सीरीज में 30 विकेट लिए हैं और वह अपने 44वें मैच 200 टेस्ट विकेट के साथ इस उपलब्धि तक सबसे कम मैच में पहुंचने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बने।
सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की एक रिपोर्ट के अनुसार एंथनी अल्बनीज ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा, ''हम यहां एक कानून पारित कर सकते हैं जिसके अनुसार उन्हें बाएं हाथ से या एक कदम आगे से गेंदबाजी करनी होगी। जब भी वह गेंदबाजी करने आए हैं, बहुत रोमांचक रहा है।"
इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय गुलाबी गेंद अभ्यास मैच से पहले खिलाड़ियों से मिले थे। भारत पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के शुरुआती टेस्ट में 295 रन से जीत दर्ज की थी। यह ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रनों के लिहाज से टीम की सबसे बड़ी जीत है। हालांकि उसके बाद दूसरे और चौथे मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।