Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़IND vs AUS 3rd Gabba Test defeat and draw will spoil India equation for WTC final Know Here All Scenario

गाबा में अब जीत मुश्किल, हार और ड्रॉ से बिगड़ेगा भारत का WTC फाइनल का समीकरण; जानें कैसे

  • गाबा टेस्ट भारत हारता है तो उनकी किस्मत उनके हाथों में नहीं रह जाएंगी। ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Dec 2024 05:39 AM
share Share
Follow Us on

इंडिया वर्सेस ऑस्ट्रेलिया 5 मैच की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मुकाबला गाबा में खेला जा रहा है। चौथे दिन केएल राहुल, रविंद्र जडेजा के शानदार बल्लेबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप की जांबाजी के दम पर टीम इंडिया फॉलोऑन तो टालने में कामयाब रही, मगर हार का खतरा अभी भी मंडरा रहा है। भारत के यह मुकाबले को जीतने के चांसेस तो काफी कम है, मगर टीम मैच ड्रॉ जरूर करा सकती है। अगर टीम इंडिया यह मैच हारती है या फिर मैच ड्रॉ रहता है तो इसका असर WTC फाइनल की रेस पर पड़ेगा। आइए एक नजर डालते हैं भारत की हार और ड्रॉ के समीकरण पर-

ये भी पढ़ें:विराट को कुछ कहने की जरूरत नहीं...गावस्कर की किस बात पर भड़के कोहली के कोच?

  • भारत अगर गाबा टेस्ट ड्रॉ रहने के बाद अगले दो मुकाबले जीतता है और सीरीज को 3-1 से अपने नाम करता है तो सीधा उन्हें फाइनल की टिकट मिल जाएगी।
  • वहीं गाबा टेस्ट भारत हारता है तो उनकी किस्मत उनके हाथों में नहीं रह जाएंगी। ऐसे में फाइनल में पहुंचने के लिए उन्हें श्रीलंका पर निर्भर रहना होगा।

    गाबा की हार के बाद भारत को सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया को बाकी दो बचे मैचों में हराकर सीरीज को 3-2 से अपने नाम करना होगा। इसके बाद दुआ करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक मैच ड्रॉ कराए।

ये भी पढ़ें:यही था एकमात्र तरीका…क्या गाबा टेस्ट का नहीं निकलेगा रिजल्ट? AUS कोच नाउम्मीद

  • वहीं भारत अगर सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराता है तो उनको श्रीलंका से सीरीज जीतने की उम्मीद करनी होगी। श्रीलंका वह सीरीज 1-0 या फिर 2-0 से जीते। अगर श्रीलंका दौरे पर ऑस्ट्रेलिया एक भी मैच जीतता है तो भारत फाइनल की रेस से बाहर हो जाएगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर मिली 0-3 से हार के बाद ही भारत के WTC फाइनल का समीकरण बिगड़ा है। क्योंकि उस सीरीज में टीम इंडिया के ऐसे प्रदर्शन की किसी को उम्मीद नहीं थी। वहीं दूसरी और साउथ अफ्रीका ने अपनी स्थिति मजबूत की हुई है। श्रीलंका को अपने घर पर 2-0 से रौंदने के बाद टीम पाकिस्तान की मेजबानी के लिए तैयार है। अगर साउथ अफ्रीका पाकिस्तान के खिलाफ 1 भी मैच जीतता है तो वह अपनी फाइनल की टिकट कन्फर्म कर लेगा। ऐसे में आखिरी पायदान की रेस भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रह जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें