RCB के फैंस से एबी डिविलियर्स का वादा- अगर टीम IPL फाइनल में पहुंची तो मैं विराट कोहली के साथ...
अगर आरसीबी IPL 2025 के फाइनल में पहुंचती है तो मैं स्टेडियम में मौजूद रहूंगा। ये बात एबी डिविलियर्स ने कही है। उन्होंने आरसीबी और विराट कोहली के फैंस से ये वादा किया है।

विराट कोहली के पूर्व साथी और अच्छे दोस्त कहे जाने वाले एबी डिविलियर्स ने एक बड़ा वादा RCB के फैंस से किया है। डिविलयर्स ने कहा है कि अगर आईपीएल 2025 के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू पहुंचती है तो वे स्टेडियम में होंगे और विराट कोहली के साथ उस ट्रॉफी को उठाएंगे। आरसीबी ने लंबे समय तक इस ट्रॉफी का इंतजार किया है, लेकिन इस सीजन ऐसा लग रहा है कि ट्रॉफी पहली बार बेंगलुरू की टीम जीत सकती है। एबी डिविलियर्स चाहते हैं कि ट्रॉफी आरसीबी जीते। अगर फाइनल में टीम पहुंची तो वे स्टेडियम में मुकाबला देखने पहुंचेंगे।
एबी डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम लाइव सेशन के दौरान कहा, "मैं वादा करता हूं कि अगर आरसीबी फाइनल में पहुंचती है, तो मैं टीम के खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में मौजूद रहूंगा। विराट कोहली के साथ ट्रॉफी उठाने से ज्यादा खुशी मुझे किसी और चीज से नहीं मिलेगी। मैंने कई सालों से ऐसा करने की कोशिश की है।" एबी डिविलियर्स ने बतौर बल्लेबाज विराट कोहली के साथ मिलकर कई बार इस ट्रॉफी को जीतने की कोशिश की, लेकिन वे खिताब से दूर रहे। फाइनल तक का सफर दोनों ने तय किया, लेकिन टीम खिताब नहीं जीती।
आईपीएल 2025 की बात करें तो आरसीबी ने अब तक 11 मैच खेले हैं, जिनमें से 8 मैचों में टीम को जीत मिली है। तीन मुकाबले टीम हारी है, जो घर पर ही हारी है। टीम के खाते में 16 अंक हैं और पॉइंट्स टेबल में टीम लंबे समय से टॉप 2 में बनी हुई है। टीम का नेट रन रेट भी दमदार है। घर के बाहर एक भी मुकाबला इस सीजन आरसीबी ने नहीं गंवाया है। हालांकि, आईपीएल 2025 के स्थगित होने के कारण टीम का कॉम्बिनेशन बिगड़ सकता है। इसका असर आज यानी शनिवार 27 मई को होने वाले मैच में देखने को मिल सकता है।