Notification Icon
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़ICC Test Team Ranking Pakistan registered lowest ranking points slips to no 8

बांग्लादेश से टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप के बाद पाकिस्तान को रैंकिंग में खानी पड़ी मुंह की, भारत किस पायदान पर?

आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ क्लीनस्वीप झेलने का भारी नुकसान उठाना पड़ा है। पाकिस्तान की टीम आईसीसी मेंस टीम रैंकिंग में 8वें पायदान पर फिसल गई है, इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पाकिस्तान के मौजूदा रेटिंग पॉइंट्स अभी तक सबसे कम हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 07:37 AM
share Share

3 सितंबर 2024 की तारीख पाकिस्तान क्रिकेट इतिहास में काले अक्षरों से लिखी जाएगी। बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान को होम टेस्ट सीरीज में 0-2 से क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा। दोनों टेस्ट मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम पर खेले गए थे, जहां पाकिस्तान ने पहला टेस्ट 10 विकेट से और दूसरा टेस्ट छह विकेट से गंवा दिया। दोनों टेस्ट मैचों में पाकिस्तान जिस स्थिति से हारा, वह निराशाजनक थी। पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान 448 रनों पर छह विकेट पर पहली पारी घोषित की थी और फिर भी हार का सामना करना पड़ा, वहीं दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को पहली पारी में 26 रनों तक छह झटके दे दिए थे, लेकिन इसके बावजूद शान मसूद एंड कंपनी को हार का सामना करना पड़ा। इस टेस्ट सीरीज में क्लीनस्वीप का नुकसान पाकिस्तान को आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में भी हुआ है। इस हार के बाद पाकिस्तान आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में दो पायदान खिसकर आठवें नंबर पर आ गया है।

पाकिस्तान के रेटिंग पॉइंट्स 76 हैं, जो टेस्ट क्रिकेट इतिहास में उनका लोएस्ट रेटिंग पॉइंट भी है। 12 टेस्ट टीमों की रैंकिंग में पाकिस्तान से नीचे बांग्लादेश, आयरलैंड, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान की टीमें हैं। पाकिस्तान की हार का फायदा श्रीलंका और वेस्टइंडीज को मिला है, दोनों एक-एक पायदान ऊपर चढ़कर क्रम से छठे और सातवें पायदान पर पहुंच गए हैं। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग की बात करें तो बाकी टीमों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है, जबकि भारत दूसरे पायदान पर है। ऑस्ट्रेलिया के 124 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि भारत के खाते में 120 रेटिंग पॉइंट्स हैं। इसके बाद तीसरे नंबर पर इंग्लैंड है, जबकि चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीका बना हुआ है। पांचवें नंबर पर न्यूजीलैंड है। आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग 3 सितंबर को ही अपडेट हुई है और पाकिस्तान को इसका सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें