चैंपियंस ट्रॉफी 2025 शेड्यूल का इंतजार हुआ खत्म, ICC ने किया ऐलान; इस देश में भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने चैंपियंस ट्रॉफी के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। भारत अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगा।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने मंगलवार (24 दिसंबर) को चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को हाईवोल्टेज मुकाबला खेला जाएगा। पाकिस्तान की मेजबानी वाले टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल में होगा। टूर्नामेंट का आगाज अगले साल 19 फरवरी को होगा और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा। भारत ने सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान में खेलने से इनकार कर दिया था। भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के अपने सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात के दुबई शहर में खेलेगी। वनडे फॉर्मेट में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में आठ टीमें हिस्सा लेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। हर ग्रुप से दो टीम सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। आखिरी बार साल 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हुई थी। तब पाकिस्तान ने भारत को फाइनल में हराकर खिताब जीता था।
चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी। ये मैच 19 फरवरी को कराची में खेला जाएगा। भारत अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जोकि 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट में होगा। चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को मुकाबला खेला जाएगा, जोकि दुबई में होगा।
हाइब्रिड मॉडल को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) में लंबी खींचतान देखने को मिली। पाकिस्तान ने एक समय चैंपियंस ट्रॉफी का बायकॉट करने का संकेत भी दिया था। हालांकि, आईसीसी के दखल के बाद पाकिस्तान ने नरमी दिखाई और फिर शर्त के साथ हाइब्रिड मॉडल स्वीकार कर लिया। आईसीसी ने हाल ही में हाइब्रिड मॉडल पर मुहर लगाई। भारत और पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट के लिए एक-दूसरे के देश की यात्रा नहीं करेंगी।
चैंपियंस ट्रॉफी ग्रुप
ग्रुप ए: बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान
ग्रुप बी: अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टूर्नामेंट में आठ टीमें खेलेंगी, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ग्रुप ए में पाकिस्तान, भारत, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम है, जबकि दूसरे ग्रुप में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान और इंग्लैंड की टीमें मौजूद हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फुल शेड्यूल
19 फरवरी – पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
20 फरवरी – बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
21 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, नेशनल स्टेडियम, कराची
22 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
23 फरवरी – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
24 फरवरी – बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
25 फरवरी – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
26 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
27 फरवरी – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम, रावलपिंडी
28 फरवरी – अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
1 मार्च – दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, नेशनल स्टेडियम, कराची
2 मार्च – न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
4 मार्च – सेमीफाइनल 1, दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई
5 मार्च – सेमीफाइनल 2, गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
9 मार्च – फाइनल - गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर
बता दें कि सभी मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 2:30 बजे शुरू होंगे। अगर भारत क्वालीफ़ाई करता है तो पहले सेमीफाइनल में भारत शामिल होगा, जबकि अगर पाकिस्तान क्वालीफाई करता है तो दूसरे सेमीफाइनल में पाकिस्तान शामिल होगा। वहीं अगर भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई करता है तो खिताबी मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
आईसीसी ने बताया कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी के मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय किसी तटस्थ स्थल पर खेलेगा। वहीं. पाकिस्तान के लिए भी 2027 तक यही व्यवस्था लागू होगी और वो भारत में होने वाले टूर्नामेंट तटस्थ स्थलों पर खेलेगा। पाकिस्तान टीम अब महिला वर्ल्ड कप 2025 और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में भारत नहीं आएगी। पीसीबी ने कहा था कि वो हाइब्रिड मॉडल को तभी स्वीकार करने को तैयार होगा, जब भारत और पाकिस्तान को दिए जाने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट के लिए समान व्यवस्था की जाएगी।
भारत ने सुरक्षा चिंताओं के कारण फरवरी-मार्च में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान की यात्रा करने से इनकार कर दिया था। भारतीय खिलाड़ियों ने 2008 के मुंबई आतंकी हमलों के बाद से पाकिस्तान में कोई मैच नहीं खेला है जिसमें 150 लोग मारे गए थे। दोनों देशों के बीच आखिरी द्विपक्षीय टूर्नामेंट 2012 में हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।