Tragic Electric Shock Claims Life of 14-Year-Old in Durga Patti Village बिजली करंट से लड़के की मौत, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsTragic Electric Shock Claims Life of 14-Year-Old in Durga Patti Village

बिजली करंट से लड़के की मौत

दुर्गापट्टी गांव में 14 साल के विक्की कुमार की बिजली करंट के झटके से मौत हो गई। पंखा चालू करते समय तार जोड़ते समय हादसा हुआ। उसकी मां घर से बाहर थी और बहन ने उसे बेहोश पाया। उसे कई अस्पतालों में ले...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीSat, 17 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
बिजली करंट से लड़के की मौत

हरलाखी,एक संवाददाता। दुर्गापट्टी गांव में शनिवार को दिन के करीब 12 बजे बिजली करंट के झटके से 14 साल के किशोर की मौत हो गई। मृत लड़के की पहचान दुर्गापट्टी गांव के ही गणेश कुमार माली के पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है। घर में पंखा के तार जोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ है। लड़का अपने घर मे पढ़ाई करने के लिए पंखा चालू करने लगा। इसी दौरान पंखा में तार जोड़ने के क्रम में उसे करंट के झटके लग गए। मां घर से बाहर काम कर रही थी। बहन जब स्कूल से पढ़कर घर आई तो भाई को घर में बेहोश पड़ा देखा तो परिजनों को घटना की जानकारी हुई।

परिजनों ने बेहोश लड़के को आननफानन में गांव के ही निजी क्लीनिक में भर्ती करा दिया। लेकिन काफी देर के बाद भी लड़के को होश नहीं आया तो उसे परिजनों ने कलना बासोपट्टी के निजी नर्सिंग होम ले गए। लेकिन वहां भी चिकित्सकों ने हाथ खड़े कर दिए। अंत मे परिजनों ने उसे उमगांव के सीएचसी में भर्ती करा दिया। जहां सीएचसी के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि आपसी सहमति से मृत लड़के का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।