Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़I would never ever leave Babar Azam out viv richards old video going viral

मैं कभी भी बाबर को बाहर… विव रिचर्ड्स का पुराना वीडियो क्यों हुआ वायरल

वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान विव रिचर्ड्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने विराट कोहली और बाबर आजम को लेकर कुछ बातें कही हैं।

Namita Shukla लाइव हिन्दुस्तानWed, 30 Oct 2024 02:14 PM
share Share

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा में हैं। इंग्लैंड के खिलाफ होम टेस्ट सीरीज से पहले बाबर ने लिमिटेड ओवर फॉर्मेट कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था, इसके बाद टेस्ट सीरीज के पहले मैच में फेल होने के बाद उन्हें बाकी दो टेस्ट मैचों से आराम दिया गया, जिसमें पाकिस्तान ने जीत भी दर्ज की। बाबर आजम की ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए वनडे टीम में वापसी हुई। बाबर को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा ने कहा कि अब समय आ गया है कि बाबर अपने टेंपरामेंट से बताएं कि वह विव रिचर्ड्स हैं। रमीज राजा के इस बयान के बाद से विव रिचर्ड्स का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है।

इस वीडियो में विव ने बाबर की काफी तारीफ की है, लेकिन आपको यहां यह बताना जरूरी है कि यह वीडियो पिछले साल का है। इसमें विव रिचर्ड्स ने बाबर को लेकर कहा है, ‘मैं कभी भी बाबर को बाहर नहीं रखूंगा। क्योंकि मेरे हिसाब से बाबर हर लेवल पर शानदार हैं, चाहे वनडे हो, टेस्ट हो या फिर टी20 क्रिकेट। मौजूदा समय के खिलाड़ियों को उन पर नजर रखनी चाहिए।’ इस वीडियो में विव रिचर्ड्स ने विराट कोहली की भी जमकर तारीफ की है। उनसे जब पूछा गया कि मौजूदा समय में वह किसे अपने जैसा बैटर मानते हैं, इस पर विव रिचर्ड्स ने कहा कि एटिट्यूड की बात करूं तो विराट मेरे स्टाइल के काफी करीब हैं।

बाबर आजम के लिए पिछले दो साल काफी मुश्किल भरे रहे हैं। इस दौरान उन्हें काफी सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। बाबर के बैट से रन भी ज्यादा नहीं निकले हैं, उनकी कप्तानी गई, फिर वापस कप्तान बने और फिर से कप्तानी छोड़नी पड़ी। अब देखना होगा कि कप्तानी का प्रेशर हटने के बाद क्या बाबर बैट के साथ दमदार वापसी कर पाते हैं या फिर उनकी फॉर्म में वापसी के लिए फैन्स को और इंतजार करना पड़ सकता है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें