Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़How SRH can qualify for the playoffs After SRH vs MI Match 41 Sunrisers Hyderabad IPL 2025 Playoffs Scenario

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं; जानें कैसे SRH कर सकता है क्वालीफाई

सनराइजर्स हैदराबाद अभी तक IPL 2025 में 8 में से 6 मैच हार चुका है। हालांकि इसके बावजूद टीम को प्लेऑफ का टिकट मिल सकता है। SRH को नॉकआउट में पहुंचने के लिए यहां से सभी मैच जीतने होंगे। टीम फिलहाल 9वें पायदान पर है।

Lokesh Khera लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 24 April 2025 10:39 AM
share Share
Follow Us on
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ में पहुंचना हुआ मुश्किल, लेकिन नामुमकिन नहीं; जानें कैसे SRH कर सकता है क्वालीफाई

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में 6ठी हार का सामना बुधवार, 23 अप्रैल की रात को मुंबई इंडियंस के हाथों करना पड़ा। इस हार के बाद टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स के ऊपर 9वें पायदान पर है। पिछले सीजन की उप-विजेता SRH के लिए यह सीजन निराशाजनक रहा है, हालांकि अभी भी उनके खिलाड़ियों को कंधें झुकाने की जरूरत नहीं है क्योंकि हैदराबाद के पास अभी भी IPL 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है। जी हां, सनराइजर्स हैदराबाद ने अभी तक खेले 8 में से 2 ही मैच जीते हैं, इसके बावजूद टीम प्लेऑफ का टिकट हासिल कर सकती है, आईए जानते हैं कैसे?

ये भी पढ़ें:रोहित-SKY ने लगाई ऑरेंज कैप की रेस में छलांग; पर्पल कैप पर इस भारतीय का राज

सनराइजर्स हैदराबाद का प्लेऑफ समीकरण

पैट कमिंस की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद को IPL 2025 में अभी 6 और मुकाबले खेलने हैं। अगर टीम इन सभी 6 मैचों की जीतने में कामयाब रहती है तो वह 16 अंकों के जादुई नंबर तक पहुंच सकती है। हर कोई जानता है कि 16 अंक प्लेऑफ में पहुंचने के लिए काफी होते हैं, वहीं कई टीमें तो 14 अंकों के साथ भी नॉकआउट में पहुंचने में कामयाब रही है। पिछले सीजन यह कारनामा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने करके दिखाया था।

ये भी पढ़ें:हमें एक ऐसे खिलाड़ी की जरूरत थी जो...MI से मिली हार के बाद छलका कमिंस का दर्द

हालांकि SRH की नजरें 14 नहीं 16 अंकों पर ही होगी, मगर इसके लिए उन्हें अपना पूरा जोर लगाना होगा। हैदराबाद को अब यहां से एक भी हार बर्दाश्त नहीं होगी, अगर टीम 14 अंकों तक पहुंचती है तो उन्हें फिर अगले राउंड में पहुंचने के लिए दूसरी टीमों के रिजल्ट पर निर्भर रहना होगा। SRH का नेट रन रेट -1.361 का है जो आगे चलकर उनकी परेशानी बढ़ा सकता है, ऐसे में टीम को इसे भी सुधारने पर ध्यान देना होगा।

कैसा रहा SRH बनाम MI मैच?

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 13 रन पर ही अपने 4 विकेट गंवा दिए थे, वहीं 35 रन पर आधी टीम पवेलियन में थी। तब अभिनव मनोहर और हेनरिक क्लासेन ने 99 रनों की साझेदारी कर टीम को 143 के स्कोर तक पहुंचाया। हालांकि गेंदबाज इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाए और रोहित शर्मा की 70 रनों की धमाकेदार पारी के दम पर मुंबई इंडियंस ने यह रन चेज 15.4 ओवर में 7 विकेट रहते कर ली। मुंबई इंडियंस इस जीत के बाद पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर पहुंच गई है।

लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज, CSK Vs SRH, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |
अगला लेखऐप पर पढ़ें